जगदलपुर :डिलमिली क्षेत्र के 4 पंचायतों के शासकीय भूमि पर गैर पंचायत निवासी का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज (Land in name of outsiders ) है.जिसकी जानकारी हाल ही में ग्रामीणों को हुई.अब ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों से सांठगांठ कर राजस्व अभिलेखों पर छेड़छाड़ करके नाम दर्ज कराया गया है. जिसकी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने की मांग आदिवासियों ने की है. ताकि आने वाले समय में ऐसे कृत्य करने वाले लोगों में भय हो और वे इस तरह के कार्य न करें. साथ ही यह भी कहा कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने पर आदिवासी समाज सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है.
jagdalpur latest news :डिलमिली के पंचायतों में बाहरी लोगों के नाम जमीन, तोकापाल में ग्रामीणों ने किया विरोध - Land in name of outsiders
jagdalpur latest news आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर जिले के पंचायतों में शासकीय भूमि पर गैर निवासियों का नाम चढ़ाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद गुस्साए 4 पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी तोकापाल को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की है.
सीएम भूपेश से हो चुकी है शिकायत :प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जब वे बस्तर जिले के बास्तानार विकासखण्ड में पहुंचे थे. उस दौरान भी स्थानीय ग्रामीणों ने ऐसी ही समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बस्तर कलेक्टर को जांच कर त्रुटि सुधार करने हेतु निर्देशित किया था. एक बार फिर से उसी इलाके के पंचायतों में भूमि गड़बड़ी का मामला सामने आया है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन दोषियों पर क्या कार्यवाई करती है. jagdalpur latest news