छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO : बलि प्रथा पर लखमा का बड़ा बयान, धरमलाल का पलटवार - जात्रा के दौरान बलिप्रथा

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बलि प्रथा को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद से लखमा विपक्ष के घेरे में आ गए हैं.

बलि प्रथा पर भिड़े लखमा-धरमलाल

By

Published : Oct 20, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अपने बयानों से विवादों में रहने वाले मंत्री कवासी लखमा ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से वे विपक्ष के निशाने पर हैं.

बलि प्रथा पर भिड़े लखमा-धरमलाल

आबकारी मंत्री लखमा ने अपने गृहग्राम में जात्रा पूजा के दौरान कहा कि 'पिछले 12 सालों से उनके विधानसभा क्षेत्र के नागारास में जात्रा के दौरान भैंस की बलि की प्रथा बीजेपी सरकार के चलते बंद हो गई थी. इसे अब दोबारा शुरू किया जाएगा. आज भी मैं उस बात पर कायम हूं. हिंदुस्तान के कई जगह जैसे असम और नेपाल में बलि दी जाती है, इसे कौन रोकेगा. ये आस्था का त्योहार है. क्योंकि बस्तर में आदिवासियों के त्योहार और जात्रा के दौरान बलिप्रथा प्रचलित है, जिसमें मुर्गा और बकरों की बलि दी जाती है. ये आदिवासियों के संस्कृति का एक हिस्सा है.'

धरमलाल का पलटवार

मंत्री लखमा के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा कि 'महात्मा गांधी की 150वीं जंयती चल रही हैं और महात्मा गांधी अंहिसा के पुजारी हैं. अपने आप को उनके अनुयायी बताने वाले कांग्रेसी गांधीजी के विचारधारा पर चल रहे हैं कि उनका पलीता लगा रहे हैं, यह हम नहीं बोल रहे ये उनके मंत्री खुद सिध्द कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details