जगदलपुर: बस्तर में इन दिनों हो रहे झमाझम बारिश के चलते जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित है. वहीं दूसरी ओर एशिया में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात का नजारा इन दिनों देखते ही बन रहा है. लगभग 90 फीट की उंचाई से गिरता यह जलप्रपात लोगों के लिए आर्कषण का केंद्र बना हुआ है. बारिश की वजह से जलप्रपात अपने पूरे उफान पर है.
'मिनी नियाग्रा' में फिर से लौटी रौनक, सुरक्षा का अभाव बरकरार देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं
बस्तर के पर्यटन स्थल हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है. हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं. बारिश के दिनों में चित्रकोट जलप्रपात हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद बना रहता है. मानसून में चित्रकोट जलप्रपात में लबालब पानी भरे होने से अगस्त तक चित्रकोट का यह नजारा एसे ही बने रहता है.
पढ़ें- SPECIAL: बस्तर का फ्रेंडशिप डे, जिसमें फ्रेंड बनाकर अनफ्रेंड नहीं कर सकते
सुरक्षा का आभाव
दूसरी ओर प्रशासन ने इस जलप्रपात के ईद-गिर्द किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से हर वक्त यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बीते साल इस जलप्रपात में सुरक्षा के अभाव से एक दंपति प्रपात के नीचे गिर गया था. हालांकि नाविकों ने उसकी जान तो बचा ली थी, लेकिन ऐसे कई हादसे हैं, जिसमें सैलानी तेज बहाव की वजह से अपनी जान गंवा बैठते हैं.
पढ़ें- गोंचा पर्व में तुपकी का है विशेष महत्व, भगवान को दी जाती है सलामी
पर्यटन से होती है लाखों की कमाई
पर्यटकों से हर साल लाखों की कमाई होने के बावजूद अब तक प्रशासन ने इन स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं न तो इन जलप्रपातों के आस-पास कोई सुरक्षा गार्ड तैनात किया है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाये गए हैं.
बारिश से फिर लौटी रौनक
एक तरफ जहां इस साल चित्रकोट जलप्रपात सूखने की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन बारिश होने से इस जल प्रपात में फिर से रौनक लौट आयी है.