छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा करती है भ्रम और झूठ फैलाने की राजनीति: कुमारी शैलजा - कांग्रेस पार्टी

जगदलपुर में कांग्रेस का एकदिवसीय संभाग स्तरीय सम्मेलन दो जून से होने जा रहा है. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बस्तर पहुंचीं, जहां उन्होंने सम्मेलन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

bastar congress Divisional Level Conference
कुमारी शैलजा पहुंची बस्तर

By

Published : Jun 1, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

कुमारी शैलजा पहुंची बस्तर

जगदलपुर: जिले में 2 जून को होने कांग्रेस का एकदिवसीय संभाग स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है. जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जगदलपुर पहुंची. भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां बस्तर के सहारे विधानसभा जीत का ख्वाब देख रही है.

"आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जगदलपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियो का सम्मेलन आयोजित किया गया है. चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की पूरी तैयारी है. कांग्रेस के सभी लोग मिलजुल कर जमीन पर उतरेंगे. और मेहनत करके छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. इसके अलावा कहा कि कांग्रेस की राजनीति काम करने की है और भाजपा की गलत बातें और झूठ फैलाने की राजनीति है. भारतीय जनता पार्टी भ्रम फैलाने में विश्वास रखती है. बीते दिनों बस्तर में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में भविष्य का सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें बस्तर संभाग से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. कांग्रेस के द्वारा जिन जिन के लिए कार्य किया गया है वे प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाए गए. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जिस तरह से काम कर रही है लोगों का विश्वास कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है. "-कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

"कांग्रेस का संगठन मजबूत है और इसी मजबूती से पिछला चुनाव छत्तीसगढ़ में जीते थे. इस चुनाव में संगठन की मजबूती और छत्तीसगढ़ सरकार के काम को लेकर जनता के पास जाएंगे. इसके अलावा कांग्रेस के बड़े नेताओं के वादों का असर भारत देश में देखने को मिल रहा. हाल ही में कर्नाटक और हिमाचल में कांग्रेस ने सरकार बनाई है. इन इलाकों में भारतीय जनता पार्टी ने धर्म के आधार पर और और जाति के आधार पर भ्रम फैलाने की कोशिश करते रहे. लेकिन लोगों का विश्वास कांग्रेस की ओर रहा. यही कारण है कि उन राज्यों में भी कांग्रेस ने सरकार बनाई. और यही कारण है कि आज भारत देश में चारों ओर चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. इसके अलावा कहा कि सीडब्ल्यूसी का फैसला कांग्रेस का सिर्फ सिर्फ नेतृत्व करता है."-कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

Raipur News: क्या जोगी कांग्रेस का होगा विलय! अमित जोगी ने ट्वीट कर बड़े फैसले के दिए संकेत
National Ramayana Festival: "मोदी से पहले महात्मा गांधी ने कहा- हे राम"
बृजमोहन अग्रवाल का बघेल सरकार पर कटाक्ष, कहा- इलाज के अभाव में दम तोड़ रही छत्तीसगढ़ की जनता

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब राजनीति गर्माने लगी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अब वोटरों को लुभाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बस्तर को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां ज्यादा ही दिलचस्पी दिखा रही हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details