छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोटवार संघ ने कांग्रेस सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, रखी 2 सूत्रीय मांग - बस्तर न्यूज अपडेट

छत्तीसगढ़ में 16000 से अधिक की संख्या में कोटवार प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.Kotwar Sangh Protest in bastar कोटवारों ने भूपेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.Kotwar Sangh blaming congress government मंगलवार को बस्तर संभाग के जगदलपुर मुख्यालय में कोटवार सम्मेलन आयोजित कर कोटवारों ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

Kotwar Sangh protest against Congress government
कोटवार संघ का कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 10, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

कोटवार संघ का कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बस्तर: कोटवार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ ने बताया कि "प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कोटवारों को नियमित करने की बात कही थी.Kotwar Sangh Protest in bastar 3 साल पहले पाटन में कोटवारों ने एक सम्मेलन आयोजित किया था.Kotwar Sangh blaming congress government जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें जल्द ही नियमित करने का आश्वासन दिया था. लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक कोटवारों की मांग पूरी नहीं हुई."

"मांग जल्द पूरी नहीं तो, उग्र आंदोलन करेंगे":कोटवार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ ने बताया कि "प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोटवारों की नियुक्ति के समय मालगुजारी के लिए उन्हें सन 1950 जमीन उपलब्ध कराया गया था और उस जमीन को भी अभी नए कोटवारों की नियुक्ति होने पर वापस लिया जा रहा है.Kotwar Sangh Protest in bastar जिससे पहले के कोटवार और उनका परिवार से जमीन छीना जा रहा है. जिनको लेकर कोटवार संघ लगातार प्रदेश सरकार से मांग कर रही है.Kotwar Sangh blaming congress government लेकिन उनकी मांगों को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अनदेखी कर रही है.bastar news update इसके अलावा यह भी कहा कि चुनाव के 1 वर्ष बचे हुए हैं. यदि कांग्रेस सरकार इनकी मांग जल्द पूरी नहीं करती हैं. तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे."


"कोटवारों की नियुक्ति में भी धांधली की जा रही":बस्तर संभागीय अध्यक्ष चंदू राम बघेल ने बताया कि "जब उन्होंने पाटन में कोटवार सम्मेलन रखा था. सम्मेलन में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री के समय आप को पट्टा दिया गया है और भूमिस्वामी बनाया गया है.Kotwar Sangh Protest in bastar अभी जमीन आपसे वापस ली जा रही है. उस जमीन को वापस नहीं लिया जाएगा. लेकिन 3 वर्ष बीतने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई.Kotwar Sangh blaming congress government इसके अलावा कोटवारों की नियुक्ति में भी धांधली की जा रही है.

"नियुक्ति में भी भारी दिक्कतें":बस्तर संभागीय अध्यक्ष चंदू राम बघेल ने आगे बताया कि "नियम के अनुसार कोटवार की मृत्यु और त्यागपत्र के अलावा सेवानिवृत्ति की स्थिति में उनके स्थान पर उसी के परिवार के सदस्य को कोटवार पद में नियुक्त करने का स्पष्ट प्रावधान है.Kotwar Sangh Protest in bastar लेकिन नियुक्ति पर भी उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.bastar news update उनके जगह पर दूसरे लोगों की नियुक्ति की जा रही है.Kotwar Sangh blaming congress government जिस पर रोक लगाने की मांग की है."

"मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी":कोटवारों के सम्मेलन में पहुंचे बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि "कोटवारों की मांग जायज है.Kotwar Sangh Protest in bastar कोटवारों की इन मांगों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से चर्चा किया जाएगा.Kotwar Sangh blaming congress government इस लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ा हूं."

यह भी पढ़ें: बस्तर संभाग के अफसरों की बैठक, नारायणपुर की घटना से हुए अलर्ट, हर गांव में होगी प्रशासन की बैठक


यह है कोटवारों की प्रमुख मांगें:प्रदेश के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, मालगुजारी के लिए कोटवारों को मिला जमीन उनसे छीना नहीं जाए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details