बस्तर : छत्तीसगढ़ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कोटवार एसोसिएशन संघ ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली. कोटवार संघ के रामाराम ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में हुए कोटवार संघ के सम्मेलन में कोटवारों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने के साथ भूमि स्वामी बनाने का वादा किया था. सरकार बने 4 साल बीत चुके हैं. कुछ महीनों बाद चुनाव है. लेकिन कोटवार संघ की मांग पूरी नहीं हुई, इसलिए कोटवार संघ आंदोलन कर रहा है.''
क्यों हो रहा है विरोध :छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कोटवारों का मानदेय बढ़ाया है. लेकिन कोटवार संघ का आरोप है कि उनकी मांगों की अनदेखी की गई है. यही वजह है कि कोटवार संघ ने जगदलपुर शहर के मंडी प्रांगण में विरोध जताया और शहर के मुख्य मार्गों में रैली निकाली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर नारेबाजी भी की गई.