जगदलपुर: शहर में बढ़ते चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोतवाली परिसर से फरार हो गया था, जिसको कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा. कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर फरार आरोपी की पतासाजी में जुट गई थी, जिसके बाद शहर के मोती तालाबपारा इलाके से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने शहर में चोरी के कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस ने इसके पास से चोरी किए गए लाखों रुपए का सामान भी बरामद किया है.
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए मालगांव निवासी एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया था, जिसे पूछताछ के लिए कोतवाली थाना लाया गया था. कड़ी पूछताछ में युवक ने शहर के विभिन्न जगहों से लाखों रुपए का सामान और नगद रुपए की चोरी करने का जुर्म कबूल किया था, जिसके बाद आरोपी गुरूवार सुबह आरक्षक को शौच जाने के बहाने चकमा देकर कोतवाली परिसर से भाग निकला था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को दोबारा धर दबोचा.