छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: लॉकअप से फरार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद - चोरी का आरोपी

जगदलपुर कोतवाली परिसर से एक चोरी का आरोपी पुलिस आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया था. फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

kotwali-police-arrested-absconding-accused-in-jagdalpur
लॉकअप से फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 15, 2020, 2:48 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर में बढ़ते चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोतवाली परिसर से फरार हो गया था, जिसको कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा. कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर फरार आरोपी की पतासाजी में जुट गई थी, जिसके बाद शहर के मोती तालाबपारा इलाके से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने शहर में चोरी के कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस ने इसके पास से चोरी किए गए लाखों रुपए का सामान भी बरामद किया है.

लॉकअप से फरार आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए मालगांव निवासी एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया था, जिसे पूछताछ के लिए कोतवाली थाना लाया गया था. कड़ी पूछताछ में युवक ने शहर के विभिन्न जगहों से लाखों रुपए का सामान और नगद रुपए की चोरी करने का जुर्म कबूल किया था, जिसके बाद आरोपी गुरूवार सुबह आरक्षक को शौच जाने के बहाने चकमा देकर कोतवाली परिसर से भाग निकला था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को दोबारा धर दबोचा.

चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

सलाखों के पीछे फरार आरोपी

सीएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोना ,चांदी ,4 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन 2 एलईडी टीवी, डीवीआर मॉनिटर और 7000 रुपये नकद बरामद किया है. सीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में 7 और बोधघाट थाने में 2 चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details