छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Deepak Baij: पीसीसी चीफ की रेस में सबसे आगे सांसद दीपक बैज, जानिए बैज का सियासी सफर - चित्रकोट विधानसभा सीट

बस्तर सांसद दीपक बैज ने अपने मेहनत के दम पर राजनीति में खास मुकाम हासिल किया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार दीपक बैज का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अब दीपक बैज पीसीसी चीफ की रेस में सबसे आगे हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक "उन्हें जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इस पर मुहर लग चुकी है. बस औपचारिक घोषणा की बात कही जा रही है"

Know profile of Bastar MP Deepak Baij
बस्तर सांसद दीपक बैज

By

Published : Apr 5, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: दीपक बैज कांग्रेस के तेज तर्रार नेता में गिने जाते हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर से दिल्ली तक दीपक बैज ने अपनी काबलियत के बल पर राजनीतिक पहचान बनाई है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड मोदी लहर थी. इस दौरान उन्होंने बस्तर से जीत दर्ज कर कांग्रेस का झंडा बुलंद किया. दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल के काफी करीबी माने जाते हैं. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम बघेल ने दीपक बैज से मुलाकात की. जिसके बाद से दीपक बैज के पीसीसी चीफ की रेस में आगे रहने की खबरें मीडिया में आ रही है.

दीपक बैज की कैसे हुई राजनीति में एंट्री: दीपक बैज का 14 जुलाई 1981 को जन्म हुआ था. वह लोहंडीगुड़ा के गढ़िया गांव के रहने वाले हैं. दीपक बैज ने छात्र जीवन में ही राजनीति में एंट्री ले ली थी. वह साल 2008 में NSUI के बस्तर जिला अध्यक्ष बने. साल 2009 में दीपक बैज युवा कांग्रेस के महासचिव बने. उसके बाद साल 2013 में उन्होंने चित्रकोट विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा. इसमें उन्होंने जीत दर्ज की. उसके बाद साल 2018 में चित्रकोट विधानसभा सीट से दोबारा जीत दर्ज की. उनकी राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता की वजह से उन्हें साल 2019 में बस्तर से लोकसभा चुनाव का टिकट कांग्रेस ने दिया. इस चुनाव में भी, उन्होंने जीत दर्ज कर मोदी लहर में अपनी राजनीतिक काबलियत का परिचय दिया.

ये भी पढ़ें: Dantewada: बस्तर सांसद दीपक बैज ने की प्रेसवार्ता, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

संसद में लगातार मुखर रहते हैं दीपक बैज: दीपक बैज संसद में भी लगातार मुखर रहते हैं. बस्तर और छत्तीसगढ़ की समस्या को दीपक बैज हमेशा संसद में अपने सवालों के जरिए उठाते रहते हैं. दिल्ली में रहने के बाद भी सोशल मीडिया और फोन के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से जुड़े रहते हैं. लोगों के बीच वह हमेशा संवाद कायम कर चलते हैं. इसलिए कम समय में वह बस्तर में अपना अच्छा जनाधार हासिल कर चुके हैं. बस्तर दशहरा हो या करमा पर्व हर आयोजन में वह जनता के साथ नजर आते हैं. यही बात दीपक बैज को सबसे अलग बनाती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details