जगदलपुर :छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचीं. पहले दिन महिला आयोग की अध्यक्ष ने जगदलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में 196 मामलों की सुनवाई की. दूसरे दिन जगदलपुर के कुम्हरावंड कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में बस्तर संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में लैंगिंग उत्त्पीड़न, साइबर क्राइम और एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे मुद्दों में खुलकर चर्चा की गई.
तीन विषयों पर सम्मेलन का आयोजन : महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि '' छत्तीसगढ़ का पहला सम्मेलन बस्तर में आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से लैंगिक उत्पीड़न, साइबर क्राइम, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इन 3 विषय पर सम्मेलन आयोजित हुआ. इसके अलावा महिला आयोग के कामों की जानकारी भी इस सम्मेलन में दी गई.'' इस सम्मेलन में बस्तर संभाग के सातों जिले से पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी, जिला पंचायत के महिला जनप्रतिनिधि पहुंचे हुए थे. जिन्हें महिला आयोग के अध्यक्ष ने सवाल-जवाब के माध्यम से कानूनों की जानकारी सामान्य भाषा में बताकर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया."