छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला उत्पीड़न संबंधी 88 मामलों में सुनवाई

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जगदलपुर में 88 मामलों की सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी आंकड़ा नहीं मिला, जिसमें यह सामने आए कि प्रदेश में महिला अपराध और बलात्कार के मामले बढ़े हैं.

kiranmayee-nayak-resolves-88-cases-related-to-female-harassment-in-jagdalpur
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक

By

Published : Jan 4, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंची. जहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में महिला संबंधी अपराधों के कुल कुल 88 मामलों की सुनवाई की. इन 88 मामलों में 71 मामले नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट में भू-प्रभावित युवती और महिलाओं को प्लांट प्रबंधन द्वारा नौकरी नहीं देने के संबंध में थी. 17 मामले महिला उत्पीड़न से संबंधित थे. महिला आयोग के अध्यक्ष ने देर शाम तक इन सभी मामलों में सुनवाई की. एक बार फिर किरणमयी नायक ने प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों के संबंध में विवादित बयान दिया है.

किरणमयी नायक का बयान

पढ़ें:'पहले लिव इन रिलेशन, फिर रेप केस दर्ज कराती हैं लड़कियां' किरणमयी नायक के बयान पर बवाल, विपक्ष का तीखा हमला

'मेरे सामने नहीं आये बढ़े हुए आंकड़े'

किरणमयी नायक ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध के संबंध में कहा कि उन्हें कोई भी आंकड़ा नहीं मिला, जिसमें यह सामने आए कि प्रदेश में महिला अपराध और बलात्कार के मामले बढ़े हैं. किरणमयी नायक ने कहा कि निर्भया कांड के बाद देश में महिला अपराध संबंधी और बलात्कार के मामले जरूर बढ़े हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य में नहीं बढ़ा अपराध

किरणमयी नायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में तो पुलिस ने पीड़िता के पक्ष में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की थी, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में ऐसा नहीं है. ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज करती है. उन्होंने कहा कि उनके सामने ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है, जिसमें पुलिस ने पीड़िता के पक्ष में रिपोर्ट दर्ज नहीं की हो.

पुलिस कर रही गंभीरता से काम

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों के मामले में पुलिस गंभीरता से काम कर रही है. बस्तर में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध के मामले में उन्होंने कहा कि उनके पास बढ़े हुए आंकड़े सामने नहीं आये हैं. ऐसे में इसपर कुछ कहना गलत होगा. किरणमयी नायक ने कहा कि उनके पास कुल 88 मामले सुनवाई के लिए आए थे. इनमें से 17 मामलों में ऐसे भी मामले थे. जिसका तुरंत निराकरण भी किया गया है. दोनों पक्ष की बात सुनकर ही फैसला लिया जा रहा है. फिलहाल उन्होंने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर कोई ठोस बात नहीं की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details