छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केदार कश्यप ने मांगा मंत्री कवासी लखमा का इस्तीफा, कह दी ये बड़ी बात

Minister Kawasi Lakhma आरक्षण के मुद्दे पर कवासी लखमा के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. जगदलपुर में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि अभी भी प्रदेश में आरक्षण लागू नहीं हुआ है. इसलिए कवासी लखमा को इस्तीफा देना चाहिए. ये बातें पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने जगदलपुर में कही हैं.

Kedar Kashyap sought the resignation of Minister
केदार कश्यप ने मांगा मंत्री कवासी लखमा का इस्तीफा

By

Published : Dec 6, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक घमासान अभी थमा नहीं है. कवासी लखमा ने आदिवासियों के आरक्षण पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि दो दिसंबर को आरक्षण लागू कर दिया जाएगा. अगर इसका लोगों को लाभ मिलना शुरू नहीं होगा तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. लखमा के इस बयान पर बीजेपी नेता केदार कश्यप ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर आरक्षण शून्य अभी भी है. अब अगर एक मां के बेटे हैं. असली बाप के बेटे हैं तो कवासी लखमा तत्काल इस्तीफा दें. Minister Kawasi Lakhma

केदार कश्यप ने मांगा मंत्री कवासी लखमा का इस्तीफा

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई प्रभारी कुमारी शैलजा,जानिए राजनीतिक करियर

दो दिसंबर को विधानसभा से आरक्षण विधेयक हुआ था पारित:राज्य में आदिवासी आरक्षण पर कटौती का मुद्दा अब विधानसभा के सदन से सुलझ गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा से नया आरक्षण विधेयक दो दिसंबर को सर्व सम्मति से पास हो गया. इस विधेयक के अनुसार अब छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति के लिए 32 फीसदी आरक्षण (schedule tribe), अनुसूचित जाति के लिए 13 फीसदी आरक्षण, ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और EWS के लिए चार फीसदी रिजर्वेशन का प्रावधान किया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा में यह विधेयक सर्वसम्मति से पारित हुआ. अब यह विधेयक राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए लंबित है. राज्यपाल से हस्ताक्षर के बाद इस बिल से जुड़ी आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details