जगदलपुर: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर ईवीएम हैक करने का आरोप लगाया है. लखमा ने कहा कि, 'जनता ने हमारी विचारधारा का साथ दिया, लेकिन ईवीएम ने नहीं'.
EVM हैक कर जीती है बीजेपी, रद्द किए जाएं चुनाव : कवासी लखमा - jagdalpur
कवासी लखमा ने कहा कि, 'बीजेपी ने ईवीएम हैक कर लिया था, जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा'.
EVM हैक कर जीती है बीजेपी, रद्द किए जाएं चुनाव : कवासी लखमा
कवासी लखमा ने कहा कि, 'बीजेपी ने ईवीएम हैक कर लिया था, जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा'. लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'दिल्ली, गुजरात और सरगुजा में ईवीएम बनती है. इस कारण इसमें छेड़छाड़ की गई है'.
लखमा ने कहा कि, 'बस्तर में कांग्रेस डेढ़ से 2 लाख वोटों से जीतने वाली थी, लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी होने के कारण ऐसा न हो सका. जनता का मन एक तरफ था'. मंत्री ने कहा कि, 'हम पूरे देश का चुनाव रद्द करने की मांग करेंगे'.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST