जगदलपुर:ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने मोरठपाल गांव में दो छात्राओं के मौत के मामले को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. धरमलाल कौशिक ने जांच के साथ ही छात्राओं के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ETV भारत के खबर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'बड़े मोरठपाल में जिस तरह से इलाज के अभाव में बच्चों की मौत हुई है. वह काफी दुखदाई है और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही छात्राओं को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए'.