जगदलपुर: कोरोना वायरस को देखते हुए छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आने वाले सभी पर्यटन स्थलों (कैलाश गुफा, तीरथगढ़ जलप्रपात, कांगेर जलधारा, कोटमसर गुफा) और अन्य पर्यटन स्थलों को अगले 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. कांगेर राष्ट्रीय उद्यान के संचालक अशोक पटेल ने यह आदेश जारी किया है.
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश कांगेर वैली नेशनल 31 मार्च तक के लिए बंद
दरअसल ठंड के साथ-साथ गर्मी के मौसम में भी बड़ी संख्या में पर्यटक कांगेर वैली नेशनल पार्क घूमने आते हैं. इनमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में दूसरे राज्य से भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ने यह फैसला लिया है कि 31 मार्च तक कांगेर वैली नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाए.
जल्द बंद हो सकते हैं बस्तर के अन्य पर्यटन स्थल
आने वाले 31 मार्च तक पर्यटक कांगेर वैली नेशनल पार्क के सौंदर्यता और तीरथगढ़ जलप्रपात की खूबसूरती नहीं निहार पाएंगे. दरअसल पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है और यही वजह है कि इसे 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि अब तक विश्व प्रसिद्ध जलप्रपात चित्रकोट के लिए ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही बस्तर के विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात में भी पर्यटकों का आना अगले 31 मार्च तक बंद कर दिया जाएगा. साथ ही बस्तर के अन्य पर्यटन स्थलों को भी कोरोना वायरस को देखते हुए बंद किया जा सकता है.