छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर दशहरे में राजकुमारी चमेली बाबी की स्मृति में जलाते हैं ज्योति कलश, जानें कहानी - bastar dashahra 2022

bastar dashahra 2022 बस्तर दशहरे में कई अनोखी रस्में निभाई जा रही है. ऐसा ही एक रस्म है ज्योति कलश स्थापना. छिंदन नागवंशी नरेश हरीश चंद्र देव की पुत्री चमेली बाबी के नाम से दशहरे के मौके पर ज्योति कलश स्थापित किया जाता है. इस परंपरा को एरंडवाल गांव के पैगड परिवार के लोग वर्षों से निभाते आ रहे हैं.

Jyoti Kalash is lit in bastar dashahra
राजकुमारी चमेली बाबी की स्मृति में जलाते हैं ज्योति कलश

By

Published : Oct 2, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरे में कई अनोखी रस्में निभाई जा रही है. इन सभी रस्मों के साथ कोई न कोई कहानी भी जुड़ी हुई है. ऐसा ही एक रस्म है ज्योति कलश स्थापना (Jyoti Kalash is lit in bastar dashahra). कथा के अनुसार छिंदन नागवंशी नरेश हरीश चंद्र देव की पुत्री चमेली बाबी के नाम से दशहरे के मौके पर ज्योति कलश स्थापित (memory of Princess chameli Babi) किया जाता है. साथ ही ज्योति कलश में रथारूढ़ दंतेश्वरी के क्षत्र का फूल अर्पित किया जाता है. इस परंपरा को एरंडवाल गांव के पैगड परिवार के लोग वर्षों से निभाते आ रहे हैं. bastar dashahra 2022

चमेली बाबी की स्मृति में जलाई जाती है ज्योति कलश: बस्तर के अंतिम छिन्दक नागवंशी राजा हरीशचंद्र देव की राजधानी चित्रकोट में थी. उनकी पुत्री चमेली रूपवान और साहसी दोनों थी. इसी कारण चमेली चित्रकोट रियासत की सेनापति भी बनी. वर्ष 1323 में वारंगल से बारसूर पहुंचे अन्नमदेव को चित्रकोट सेनापति की सुंदरता और युद्ध कला की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने हरीशचंद्र देव को प्रस्ताव भिजवाया कि उनकी पुत्री उनसे विवाह करे या युद्ध के लिए तैयार रहें. दो तरफा प्रस्ताव से राजा और राजकुमारी दोनों ही नाराज हो गए. राजकुमारी चमेली बाबी ने अन्नमदेव को संदेश भिजवाया कि वह युद्ध करें और विवाह का प्रस्ताव भूल जाए. इस बात से क्रोधित होकर अन्नमदेव अपनी सेना लेकर चित्रकोट पहुंचे. लोहंडीगुड़ा के पास बेलियापाल के मैदान में भीषण युद्ध हुआ. इस युद्ध में चित्रकोट नरेश वीरगति को प्राप्त हुए. जबकि चमेली को अन्नमदेव की सेना ने घेर लिया.

यह भी पढ़ें:Kachan Gaadi ritual: कांटों के झूले में लेटकर कन्या ने बस्तर दशहरा पर्व मनाने की दी अनुमति

अन्नमदेव से युद्ध में हार के बादचमेली बाबी ने किया था जौहर: युद्ध में हार के बाद चमेली ने अपने गुरु और गुरुमाता के साथ राजमहल का रुख किया. चमेली बाबी ने महल परिसर में जल रही चिता में कूदकर जौहर किया. चमेली के जौहर से अन्नमदेव को आत्मग्लानि हुई. अपनी भूल स्वीकार कर जिस स्थान पर चमेली ने जौहर किया था. उसी स्थान पर चमेली की समाधि बनवाई. बस्तर सियासत के लोगों को कालांतर में जब अन्नमदेव की भूल का अहसास हुआ. तब उन्होंने चित्रकोट की साहसिक राजकुमारी चमेली बाबी की स्मृति में ज्योति कलश स्थापित करने की परंपरा शुरू की. यही परंपरा अनवरत चली आ रही है.

बस्तर दशहरा में ज्योति कलश स्थापना को लेकर लोगों में दिखा खासा उत्साह: बस्तर दशहरा के दौरान बस्तरवासियों में ज्योति कलश स्थापना को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बढ़ चढ़कर स्थानीय भक्त मंदिर पहुंचकर ज्योति स्थापित करते हैं. मंदिर के सेवक हरचंद यादव ने बताया कि "वे लंबे समय से कलश स्थापना में सेवा दे रहा है। लेकिन इस वर्ष 6 हजार से कल ज्योति कलश की स्थापना हुई है। जबकि बीते वर्ष 6 हजार से अधिक ज्योति की स्थापना की गई थी। आंकड़ा कम होने की वजह महंगाई से भी जोड़ा जा रहा है।

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details