जगदलपुर: बस्तर के पत्रकारों को नक्सलियों से मिली धमकी के विरोध में पत्रकारों ने कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. पत्रकारों ने नक्सलियों के इस करतूत के लिए उन्हें माफी मांगने को कहा है. धरना प्रदर्शन में बस्तर संभाग के सभी पत्रकार पहुंचे हुए थे. सभी पत्रकारों ने बैठक कर आगे के प्रारूप पर चर्चा की.
नक्सलियों की धमकी के खिलाफ पत्रकारों ने किया धरना प्रदर्शन SPECIAL: दंतेश्वरी और बस्तर फाइटर्स 'लाल आतंक' का करेंगे खात्मा !
हालांकि नक्सलियों ने बुधवार देर रात प्रेस नोट जारी किया है. स्थानीय पत्रकारों की एक टीम से मुलाकात करने की बात कही है. धमकी देने वाले मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही है, लेकिन नक्सलियों की धमकी से पत्रकारों में काफी आक्रोश है.
नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या
मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन
नक्सलियों के दक्षिण जोनल कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी किया था. बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर के दो पत्रकारों और सामाजिक संगठन के लोगों के खिलाफ आरोप लगाया था. नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में खुली धमकी दी थी. इस धमकी के बाद लगातार पत्रकार नक्सलियों का विरोध कर रहे हैं.
नक्सली अब खुलेआम पत्रकारों को धमकी दे रहे
पत्रकारों का कहना है कि नक्सली अब खुलेआम पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं, जो कि सरासर गलत है. इसके लिए नक्सलियों को माफी मांगनी चाहिए. पत्रकारों का कहना है कि बस्तर के पत्रकार अपनी जान हथेली में रख निष्पक्ष रूप से अपनी पत्रकारिता कर रहे हैं, लेकिन नक्सलियों के इस करतूत से पत्रकारों काफी आक्रोश है.
नक्सलियों की धमकी के विरोध में एकजुट हुए पत्रकार
जगदलपुर मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने के बाद पत्रकारों की बैठक हुई. पत्रकारों ने जल्द ही आगे की प्रारूप तैयार करने की बात कही है. नक्सलियों ने भी बुधवार देर रात पर्चा जारी किया है. नक्सलियों ने पत्रकारों से मुलाकात की बात कही है. फिलहाल पत्रकारों ने कहा है कि जब तक नक्सली माफी नहीं मांगेंगे. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.