जगदलपुर : जिला पत्रकार संघ के सह सचिव और प्रिंट मीडिया के क्राइम रिपोर्टर रितेश पांडे पर बुधवार रात हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही (Journalists attacked in Bastar) है. गुरुवार दोपहर शहर के महारानी अस्पताल में अपराधिक तत्वों के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार संघ ने प्रदर्शन किया.जिसके बाद हरकत में आई पुलिस बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. पत्रकार रितेश पांडे पर हमला करने वालों में केवल एक व्यक्ति को ही बोधघाट पुलिस ने धर दबोचा है जबकि अन्य दो व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही है. जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार आशुतोष तिवारी से मारपीट के मामले में अब तक केवल 2 लोगों को ही कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरा : भारतीय जनता पार्टी के नेता केदार कश्यप घायल पत्रकार से मिलने भी पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों पर हुए हमले के बहाने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. केदार कश्यप ने कहा कि '' प्रदेश में गुंडागर्दी और माफिया राज हावी है. कांग्रेस की प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकामयाब हुई है.'' इधर कश्यप के इस बयान पर सांसद दीपक बैज ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि ''प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था ठीक है. सांसद ने पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की और कहा मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी.''