JCCJ Protest Against Baghel Government: बस्तर में जेसीसीजे का बवाल, बुनियादी सुविधाओं के लिए सड़क पर बोला हल्ला ! - बस्तर में जेसीसीजे का बवाल
JCCJ Protest Against Baghel Government: बस्तर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर शनिवार को जेसीसीजे ने बघेल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद बस्तर कलेक्टर के नाम तोकापाल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
जेसीसीजे ने बघेल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
जगदलपुर:विधानसभा चुनाव को लेकर अब छत्तीसगढ़ में जेसीसीजे भी एक्टिव मोड में दिख रही है. जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी शनिवार को बस्तर पहुंचे. बस्तर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर जेसीसीजे ने बघेल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में जेसीसीजे कार्यकर्ता और स्थानीय लोग प्रदर्शन में शामिल हुए.
जेसीसीजे ने बस्तर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने पहले चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. फिर विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया है. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाया था. कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इसके बाद जेसीसीजे प्रमुख ने बस्तर की मूलभूत समस्याओं को लेकर बस्तर कलेक्टर के नाम तोकापाल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
चित्रकोट जलप्रपात के पास करोड़ों रुपये की लागत से लेजर लाइट लगाया गया है. जो कि बंद है. जानकारी लेने पर पता चला कि उद्घाटन होने से पहले ही लाइट शॉर्ट हो गया है. छत्तीसगढ़ सरकार केवल घोषणाएं करती है और पूरा करने में असमर्थ है. आत्मानंद स्कूल खोल दिये. लेकिन स्कूलों में शिक्षकों की सुविधा नहीं है. यह सरकार बिजली, पानी, राशन की सुविधा मुहैया करने में असमर्थ है. यही कारण है की इन समस्याओं को लेकर आज हमने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकारें जनता को ठगने का काम कर रही है. -अमित जोगी, जेसीसीजे प्रमुख
कई तरह की समस्या झेल रहे बस्तरवासी:प्रदर्शन के दौरान जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने कहा कि, " चित्रकोट विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इस क्षेत्र में विधायक हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. उसके बावजूद यहां कई समस्याएं है. चित्रकोट विधानसभा के निचले हिस्से में बसे भेजा इलाके में पिछले 5 महीने से लोगों को चावल नहीं मिल रहा है. पानी की समस्या बनी हुई है. पिछले 3-4 महीनों में जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह करके सरकार पर दबाव बनाकर चित्रकोट विधानसभा के 40 गावों में बोर करवाया. लेकिन ये पर्याप्त नहीं है. ऐसे बहुत गांव हैं, जहां पानी की समस्या बनी हुई है. नल जल योजना केवल कागजों तक ही है. पानी यदि आ भी रहा है तो वह लाल है. पीने योग्य नहीं है. कई गांव के लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं."
बता दें कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इस बीच जेसीसीजे ने भी चुनाव को लेकर कमर कस लिया है.