जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में शासकीय विभागों में ठेका पद्धति पर काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण और समायोजित की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अबतक इनकी गुहार नहीं सुनी है. बस्तर के सैकड़ों कर्मचारियों के समर्थन में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की बस्तर इकाई के कार्यकर्ता भी बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बीते 23 अगस्त से इन कर्मचारियों की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जिनके समर्थन में बुधवार से बस्तर इकाई भी इन कर्मचारियों के साथ से भूख हड़ताल पर बैठेगी.
बुधवार से शुरू होगा भूख हड़ताल
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने बताया कि बस्तर में भी ऐसे हजारों श्रमिक हैं जो विभागों में ठेका श्रमिक के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा प्रेरक संघ भी समायोजित की मांग को लेकर लंबे समय से शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहा है. वहीं अतिथि शिक्षकों की नियमितिकरण करने की बात लंबे समय से कही जा रही है, लेकिन इन कर्मचारियों की कांग्रेस की सरकार लगातार अनदेखी कर रही है, जिसके चलते इन कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नरेंद्र भवानी ने कहा कि इन कर्मचारियों की मांग को लेकर अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बस्तर इकाई भी सड़क पर उतरेगी और प्रभावित लोगों के साथ कल से भूख हड़ताल पर बैठेगी.