छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर के JCCJ पदाधिकारियों ने अजित जोगी को दी श्रद्धांजलि - JCCJ workers paid tribute

74 साल की उम्र में करीब 33 साल के राजनीतिक करियर के साथ अजीत जोगी ने हमें अलविदा कह दिया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के पदाधिकारियों ने आज अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी.

JCCJ members from Bastar pay tribute to Ajit Jogi
बस्तर के JCCJ पदाधिकारियों ने अजित जोगी को दी भावभिनी श्रद्धांजलि

By

Published : May 29, 2020, 11:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज दोपहर 3.30 बजे निधन हो गया. वे 9 मई से अस्पताल में भर्ती थे. जोगी ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जिसके बाद से प्रदेश में शोक की लहर है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के पदाधिकारियों ने अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी.

बस्तर में अजीत जोगी के सबसे करीबी माने जाने वाले और उनके घनिष्ठ मित्र कोंडल राव के धरमपुरा में स्थित निवास में जनता कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने अजीत जोगी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पदाधिकारियों ने अजीत जोगी की रीति-नीति और सोच विचार को याद कर बस्तर जिला कार्यकरिणी और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने मिलकर एक मिनट का मौन रखकर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पदाधिकारी थे मौजूद

इस मौके पर लोकसभा प्रभारी कोंडल राव, प्रदेश संगठन मंत्री नवनीत चंद , जगदलपुर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, टंकेश्वर भारद्वाज, अमित पांडे , संतोष सिंह और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़े:सागौन बंगला पहुंचा पूर्व सीएम अजीत जोगी का पार्थिव शरीर

नेताओं ने जताया शौक

बता दें किप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. आज दोपहर 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पूर्व सीएम अजीत जोगी के पार्थिव शरीर को निजी हॉस्पिटल से सागौन बंगला ले जाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति और प्रदेश के नेताओं ने अजीत जोगी के निधन पर शोक जताया है. जोगी के पैतृक गांव जोगीसार में अंतिम संस्कार की तैयारियां तेज हो गई हैं.

हाईली क्वॉलीफाइड नेता

अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे. बोलने की कला में माहिर अजीत जोगी ने प्रदेश की कमान नवंबर 2000 से दिसंबर 2003 तक संभाली. जोगी राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे. बिलासपुर जिले के पेंड्रा रोड के जोगी डोंगरी में काशी प्रकाश जोगी के घर 29 अप्रैल साल 1946 को अजीत जोगी का जन्म हुआ था. 8 अक्टूबर 1975 को रेणु जोगी से शादी हुई थी. उनके बेटे का नाम अमित जोगी है. उनकी एक बेटी अनुषा जोगी थीं. अजीत जोगी हाईली क्वॉलीफाइड नेता रहे. उन्होंने बीई, एलएलबी, एमआईई की डिग्री हासिल की. राजनीति में आने से पहले बतौर शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी उन्होंने लंबी सेवा दी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details