छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: जेसीसीजे के प्रत्याशी मंडावी को ग्रामीण महिलाओं ने दिए पैसे - Jagdalpur News

चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड़ सभा में जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी बोमड़ाराम मंडावी को ग्रामीण महिलाओं ने पैसे दिए हैं.

बोमड़ाराम मण्डावी

By

Published : Oct 10, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: जेसीसीजे के प्रत्याशी बोमड़ाराम मंडावी ने दरभा ब्लॉक में प्रचार-प्रसार के दौरान बुधवार को चितापुर गांव में नुक्कड़ सभा ली. इस दौरान ग्रामीण महिलाएं मंडावी को पैसे देते नजर आईं. बताया जाता है कि मामले में प्रत्याशी की आर्थिक रूप से मदद की जा रही है.

जेसीसीजे के प्रत्याशी मंडावी को ग्रामीण महिलाओं ने दिए पैसे

चित्रकोट उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. वहीं भाजपा-कांग्रेस के साथ ही जेसीसीजे प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं.

जनबल के भरोसे चित्रकोट उपचुनाव
जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने कहा कि जेसीसीजे धनबल के भरोसे नहीं बल्कि जनबल के भरोसे चित्रकोट उपचुनाव लड़ेगी. अपने चुनावी प्रचार के दौरान पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच इसी संदेश को लेकर पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए अपनी जीत के लिए काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं'.

पढ़ें- बेहद खास है बस्तर दशहरे की भीतर रैनी रस्म

दंतेवाड़ा में करारी हार मिलने पर जोगी पार्टी के कार्यकर्ता काफी निराश हैं और फिलहाल अब तक चित्रकोट उपचुनाव के लिए अजीत जोगी या उनके पुत्र अमित जोगी दोनों के चुनावी प्रचार में आने की बात सामने नहीं आई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details