बस्तरः नक्सली सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने आज एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों द्वारा बिछाई आईईडी की चपेट में आकर CRPF का एक जवान शहीद हो गया है.
IED की चपेट में आकर जवान शहीद, बिहार के रहने वाले थे रोशन - जवान शहीद
नक्सलियों की बिछाई आईईडी की चपेट में आकर CRPF का एक जवान शहीद हो गया है. जवान का नाम रोशन कुमार बताया जा रहा है.
शहीद जवान. (बीच में)
एक जवान शहीद
CRPF 195 वीं बटालियन के जवान कल रात सर्चिंग पर निकले थे, वापसी में लौटते वक्त बोदली के पास सुबह करीब सवा 6 बजे नक्सलियों के बिछाए IED में धमाका हुआ. इसमें एक जवान रोशन कुमार शहीद हो गए. रोशन बिहार के नवादा के रहने वाले थे. वहीं रोशन के साथ मौजूद बाकी जवान सुरक्षित है. सभी जवान पुशपाल कैंप लौट गए हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST