छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोटवार चला रहे जन जागरण अभियान, लोगों से जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील - jagdalpur latest news

बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कोटवारों की मदद से ग्रामीणों को जागरुक करने का प्रयास किया है.

Public awareness campaign for Janata curfew
जनता कर्फ्यू के लिए जन जागरण अभियान

By

Published : Mar 21, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोटवार के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरण किया जा रहा है. जिसके तहत 22 मार्च (रविवार) को घर से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों के कोटवारों की ओर से देर रात तक लाउडस्पीकर के जरिए गांव के मौहल्ले में जाकर बताया जा रहा है कि 'रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है, इसलिए कोई भी ग्रामीण अपने घर से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक न निकले और कोरोना वायरस से बचाव करने में सरकार का साथ दें'.

ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से यहां ग्रामीणों को उनकी ही बोली में स्थानीय कोटवारों की ओर से समझाया जा सकता है. इसलिए जिला प्रशासन कोटवारों की मदद से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में देर रात तक कोटवारों के माध्यम से ग्रामीणों में जन जागरण चलाकर 22 मार्च (रविवार) को जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग करने की अपील करते हुए घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details