छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जगदलपुर में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का जेल भरो आंदोलन

By

Published : May 16, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने रैली, धरना से पहले सरकारी आदेश का फरमान सुनाया है. इस फैसले के विरोध में भाजपा ने जेल भरो आंदोलन शुरू किया है. जगदलपुर में भी भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन (Jail Bharo movement of BJP against Congress in Jagdalpur) किया.

Jail Bharo Movement of BJP
भाजपा का जेल भरो आंदोलन

जगदलपुर:भूपेश सरकार ने हाल ही में पूरे छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस से पहले शासकीय इजाजत लेने का फरमान जारी किया है. जिसके विरोध में आज भाजपा हर जगह बघेल सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन कर रही है. जगदलपुर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन (Jail Bharo movement of BJP against Congress in Jagdalpur) किया. भाजपा ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. भारी संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयों और पुलिस के जवानों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान भाजपाइयों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स भी तोड़ दिए.

जगदलपुर में भाजपा का आंदोलन

भाजपा ने दी थी चेतावनी: धरना प्रदर्शन पर लगे रोक सर्कुलर को हटाने के लिये हाल ही में भाजपा ने प्रेस वार्ता कर सरकार के फैसले के खिलाफ कलेक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद आज जगदलपुर शहर में कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान भाजपाइयों में काफी गुस्सा देखने को मिला. हजारों की तादाद में इकट्ठे हुए भाजपाइयों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर सुरक्षा के लिए लगे बैरिकेट्स को तोड़ दिया.

पुलिस और भाजपा में झड़प:इस दौरान पुलिस के जवानों ने भाजपाइयों को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में बीजेपी का जेल भरो आंदोलन, बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता गिरफ्तार

उग्र आंदोलन की चेतावनी: इस बीच बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना सहित भाजपा के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन पर रोक लगाकर तानाशाही रवैया अपना रही है. जुलूस और धरना प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है. ऐसे में जानबूझकर सरकार इस पर प्रतिबंध लगा कर रखी है, जो सरासर गलत है. यह आपातकाल का समय है. भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता के हक की लड़ाई के लिए हमेशा लड़ेगी.अगर जल्द ही सरकारी आदेश को वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में भाजपा आंदोलन को और उग्र करेगी."

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details