जगदलपुर:मेला देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की बड़ांजी थाना इलाके में मौत हो गई. तीनों दोस्त बड़ांजी गांव में मेला देखने गए थे. लौटने के दौरान तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. सड़क पर अंधेरा होने की वजह से उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई. टक्कर के बाद तीनों दोस्त घायल होकर सड़क पर पड़े रहे. सुबह जब गांव वालों ने देखा की कुछ लोग सड़क पर पड़े हैं तो उनको अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि तीनों की मौत हो चुकी है.
जगदलपुर में मेले से लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, पसरा मातम - Three youth died
Jagdalpur Road Accident जगदलपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया, मेले से नाटक देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन लोगों की मौत के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
![जगदलपुर में मेले से लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, पसरा मातम Three youth died in a road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-01-2024/1200-675-20492550-thumbnail-16x9-acci.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 12, 2024, 5:25 PM IST
पेड़ से टकराई थी बाइक: स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार युवकों की गाड़ी देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. हादसे के बाद तीनों दोस्त गंभीर हालत में रात भर सड़क पर पड़े रहे. घायल होने और खून ज्यादा बहने के चलते उनकी हालत खराब हो गई. सुबह जब गांव वाले निकले तो देखा की सड़क पर कुछ लोग गिरे पड़े हैं. सर्दी का मौसम होने के चलते लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने जब तीनों को चेक तो पाया कि तीनों दम तोड़ चुके थे.
रफ्तार बनी काल: तीन दोस्तों की एक साथ मौत होने से पूरा गांव गम में डूबा है. मरने वालों में 22 साल के गणेश नाग, 22 साल के राज राम नाग और 15 साल के खीर सागर कश्यप शामिल हैं. पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को सौंप दिया है. सर्दी के मौसम में कोहरे और अंधेरा ज्यादा होने के चलते सड़क हादसों में तेजी आई है. पुलिस लगातार ये कोशिश कर रही है कि गाड़ी चलाने वालों को रफ्तार को लेकर जागरुक किया जाए, बावजूद इसके लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में रफ्तार का शिकार हो जाते हैं.