बस्तर: बस्तर जिले के बालेंगा में शनिवार रात जबरदस्त सड़क हादसा हो गया. दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद ट्रक में आग लगने में एक ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही भानपुरी थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची.
"बीती रात जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे ट्रेलर की टक्कर रायपुर की ओर आ रहे वाहन से हो गई. दोनों वाहनों में बस्तर थाना क्षेत्र के बालेंगा के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसकी वजह से गाड़ी का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. आग की चपेट में आने से वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य वाहन चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई." - घनश्याम कामड़े, एसडीओपी, भानपुरी
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू:आग भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने आगे बताया कि "सड़क हादसे की सूचना मिलते ही भानपुरी थाना पुलिस, बस्तर थाना पुलिस, यातायात पुलिस जगदलपुर और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन दर्दनाक सड़क हादसे की वजह से बस्तर के नेशनल हाईवे 30 में एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है."