छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bastar News: जगदलपुर में 2 ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, आग लगने ड्राइवर जलकर खाक - बस्तर सड़क हादसा

बस्तर जिले के बालेंगा में शनिवार रात दो ट्रक आपसमें भिड़ गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे ने कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

Jagdalpur Road Accident
बस्तर सड़क हादसा

By

Published : May 28, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

आपस में टक्कर ट्रकों जलकर खाक

बस्तर: बस्तर जिले के बालेंगा में शनिवार रात जबरदस्त सड़क हादसा हो गया. दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद ट्रक में आग लगने में एक ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही भानपुरी थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची.

"बीती रात जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे ट्रेलर की टक्कर रायपुर की ओर आ रहे वाहन से हो गई. दोनों वाहनों में बस्तर थाना क्षेत्र के बालेंगा के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसकी वजह से गाड़ी का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. आग की चपेट में आने से वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य वाहन चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई." - घनश्याम कामड़े, एसडीओपी, भानपुरी

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू:आग भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने आगे बताया कि "सड़क हादसे की सूचना मिलते ही भानपुरी थाना पुलिस, बस्तर थाना पुलिस, यातायात पुलिस जगदलपुर और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन दर्दनाक सड़क हादसे की वजह से बस्तर के नेशनल हाईवे 30 में एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है."

Jashpur news: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Chhattisgarh Road Accident बालोद में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान

Gorella Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे, यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती

नेशनल हाईवे 30 में आवागमन शुरू: सड़क हादसे की वजह से नेशनल हाईवे 30 के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. आग पर काबू पानी के बाद गाड़ियों को सड़क के किनारे किया गया, जिसके बाद से आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो पाया.

बस्तर संभाग में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का सबब बने हुए हैं. बस्तर जिले में लगातार सड़क हादसे के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं. पिछले सड़क हादसे का घाव भरता नहीं है कि एक और भीषण सड़क हादसा लोगों की जान ले रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details