जगदलपुर:बस्तर पुलिस ने गुरुवार को डेढ़ सौ किलो जब्त किया है. गांजा की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी पिकअप गाड़ी में सब्जी के कैरेट के बीच गांजा की तस्करी कर रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी गाड़ी छोड़कर जंगल में भाग गए.
15 लाख का गांजा जब्त: बस्तर जिले में गांजा तस्करी रोकने जगदलपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच पड़ोसी राज्य ओडिशा से लगे जंगल में मालवाहक पिकअप गाड़ी में गांजा भरकर लाए जाने की जानकारी मुखबिर से पुलिस को मिली. जिसके बाद एक विशेष टीम बनाई गई और संबंधित जगह के लिए टीम को रवाना किया गया. इस दौरान एक पिकअप के ड्राइवर ने पुलिस गाड़ी को अपनी ओर आते देख गाड़ी की रफ्तार तेज की और जंगल की ओर ले गया. कुछ दूर जाने के बाद पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी को वहीं छोड़ा और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया.