छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर दोस्ती कर ठगी करने वाले तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार - Jagdalpur police

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने फेसबुक पर दोस्त बनाकर पैसे ठगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

jagdalpur-police
फेसबुक पर दोस्ती कर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरःबोधघाट पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों रुपये की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लाखों रुपये नकद समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

फेसबुक पर दोस्ती कर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

फेसबुक से करते हैं धोखाधड़ी

सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर लाखों का चूना लगाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. तीनों ही आरोपी फेसबुक पर दोस्ती कर विदेश से सामान मंगाने और गिफ्ट करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते थे. ऐसी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

फेसबुक की दोस्ती पड़ी महंगी
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि प्रार्थी सरदार दरबारा सिंह से कुछ लोगों ने फेसबुक पर दोस्ती की थी. दोस्ती करने के बाद आरोपियों ने विदेश से गिफ्ट मंगाकर उसे भेजने को कहा था. गिफ्ट में कस्टम ड्यूटी के बहाने अलग-अलग किश्तों में 27 लाख 75 हजार 700 रुपये अपने खाते में जमा करा लिया. कुछ दिनों बाद प्रार्थी को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है.

पढ़ेंःठगी के लिए बनाया था हाइटेक कॉल सेंटर, दिल्ली से दबोचे गए

पीड़ित ने दर्ज कराया मामला
पीड़ित सरदार दरबारा सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही बस्तर बोधघाट टीआई राजेश मरई और निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस टीम को आरोपियों के दिल्ली में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपये नकद और दूसरे दस्तावेद भी बरामद किए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details