बस्तर: छत्तीसगढ़ सरकार पशुधन विकास (jagdalpur Pashudhan Vikas) के लिए गंभीर नजर आ रही है. बस्तर में भी पशु पालन पर जोर देने के लिए प्रशासन ने नई योजना शुरू की है. अब यूपी में बरेली के इज्जतपुर से खास सीमेन छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. यह सीमेन 90% गाय बछिया के जन्म को निश्चित (sex shortened semen technique used for cattle in Bastar) करता है.
पशुपालकों को फायदा: पशुपालकों को दूध उत्पादन के लिए गाय ज्यादा मिलेंगी. प्रायोगिक तौर पर बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय में एक हजार गायों पर यह प्रयोग किया जाना है. पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कृत्रिम गर्भाधान के जरिए आरंभिक तौर पर नि:शुल्क एक हजार गायों में गर्भाधान कराया जाएगा. इस प्रयोग के लिए 1200 रुपए के 2 हॉर्मोन इंजेक्शन लगते हैं. हितग्राहियों से इंजेक्शन के कोई पैसे नहीं लिए (Bastar Animal Husbandry Department) जाएंगे.