छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Municipal Corporation Jagdalpur: नगर निगम जगदलपुर में हंगामा, विपक्ष ने बिना तैयारी के एजेंडा पेश करने का लगाया आरोप - सफिरा साहू

Municipal Corporation Jagdalpur जगदलपुर नगर निगम में आज जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने बिना तैयारी के एजेंडा पेश करने का आरोप लगाया. साथ ही व्यापारियों के टैक्स माफी पर भी सवाल खड़ा किया.

Uproar in Municipal Corporation Jagdalpur
नगर निगम जगदलपुर में हंगामा

By

Published : Jul 28, 2023, 9:57 PM IST

नगर निगम जगदलपुर

जगदलपुर: जगदलपुर नगर निगम में आज भारी हंगामे के बीच सामान्य सभा आयोजित की गई. सभा में 12 एजेंटों को नगर निगम ने आमसभा में रखा. इस पर विपक्ष ने कटाक्ष किया. साथ ही जानकारी न देने का आरोप सत्ता पक्ष पर लगाया. व्यापारियों के टैक्स माफी पर दोनों पक्षों में काफी बहस हुई.

विकास का कोई विषय नहीं:सभा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पार्षद योगेंद्र पांडे ने कहा कि "सामान्य सभा में समझदारी का मुद्दा होना चाहिए. नगर निगम में सत्ता पक्ष के लोग एजेंडा बिना सोचे समझे प्रस्तुत करते हैं. आज 12 विषय लाया गया लेकिन इनमें शहर के विकास का कोई विषय नहीं है.इन दिनों मूसलाधार बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. लेकिन ऐसे मुद्दों को नहीं लाया गया."

Ruckus Of BJP Councilors In Bhilai : बीजेपी पार्षदों का हंगामा, भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सौंपा ज्ञापन
Unique Protest In Jagdalpur: जगदलपुर नगर निगम में वार्डवासियों ने कपड़े धोकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
Pathway Sunken In Budha Talab: बूढ़ा तालाब में धंसा पाथवे, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की कामों की खुल रही पोल!

सामान्य सभा में विषय समझदारी का आना चाहिए. लेकिन जगदलपुर नगर निगम में सत्ता पक्ष के लोग एजेंडा बिना सोचे समझे प्रस्तुत करते हैं. बिना तैयारी के प्रस्तुत करते हैं. जो कि बेहद ही दुर्भाग्य पूर्ण है.-योगेंद्र पांडे, विपक्ष के वरिष्ठ पार्षद

विपक्ष के आरोप को महापौर ने सिरे से खारिज करते हुए सभी आरोपों को गलत करार दिया है. साथ ही लोगों के हित में काम करने की बात कही है.

टैक्स माफी छोटे व्यापारियों के लिए है. यह निर्णय इसलिए लिया जा रहा ताकि व्यापारी आसानी से अपना काम कर पाएं. इसके लिए मुख्यमंत्री से नगर निगम आयुक्त को पत्र दिया है. मेयर इन काउंसिल में सर्वसम्मति से पास करते हुए सामान्य सभा में पत्र को प्रस्तुत किया गया है. -सफिरा साहू, महापौर, जगदलपुर नगर निगम

बता दें कि ये निगम में व्यापारियों के टैक्स माफी मुद्दे को लेकर हुआ. व्यापारियों के टैक्स माफी की विपक्ष ने निंदा की है. साथ ही सत्ता पक्ष पर जनहित में काम न करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details