जगदलपुर: दरभा थाना क्षेत्र के कोरोपाल गांव से सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली गंगो कुहरामी की मौजूदगी की सूचना पर जवानों ने उसकी खोजबीन शुरू की. वह भागने की फिराक में था लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. नक्सली के पास से विस्फोटक सामग्री भी मिली है.
दस साल से सक्रिय नक्सली गिरफ्तार: दरभा थाना क्षेत्र के कोरोपाल में फरार नक्सली की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. एक विशेष टीम बनाकर विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को गस्त के लिए रवाना किया गया था. इसी बीच जैसे ही जवान कोरोपाल गांव में पहुंचे तो जवानों को अपनी ओर आता देख सक्रिय नक्सली भागने की फिराक में था. जवानों ने घेराबंदी कर नक्सली को पकड़ लिया.
''गिरफ्तार नक्सली गंगो कुहरामी जनमिलिशिया सदस्य है. वह दरभा थाना क्षेत्र के कोरोपाल का निवासी है. पिछले 10-12 साल से नक्सल संगठन में जुड़कर सक्रिय था.'' -ऐश्वर्या चंद्राकर, केशलूर एसडीओपी