छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Impact After PM Modi Rally : पीएम मोदी की सभा को बस्तर की जनता ने बताय हिट, कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग - कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग

Impact After PM Modi Rally बस्तर में पीएम मोदी की सभा समाप्त हो गई.इस सभा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग जगदलपुर पहुंचे थे. इस दौरान कई लोग ऐसे भी थे जो सभा में मोदी को नहीं देख पाए.फिर भी उन्होंने अपने प्रधानमंत्री से दोबारा मिलने की इच्छा जताई.ईटीवी भारत ने ऐसे ही कुछ लोगों से पीएम मोदी की सभा के बारे में बात की.Jagdalpur News

Impact After PM Modi Rally
पीएम मोदी की सभा को बस्तर की जनता ने बताय हिट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 9:00 PM IST

पीएम मोदी की सभा को बस्तर की जनता ने बताय हिट

जगदलपुर :पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय बस्तर दौरे पर थे.इस दौरान उन्होंने बस्तर को करोड़ों रुपए की विकास से जुड़ी सौगातें दी.इस दौरान पीएम मोदी ने करीब 50 मिनट का लंबा भाषण दिया. जिसमें नगरनार का NMDC प्लांट, आदिवासी क्षेत्र, तेंदूपत्ता संग्रहण करने वालों के हालात के बारे में पीएम मोदी ने कहा.इस दौरान बंद के बाद भी बस्तर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में लाखों की संख्या से भीड़ पहुंची थी. मैदान में सिर्फ बस्तर संभाग ही नहीं बल्कि 300 किमी दूर राजधानी रायपुर से भी लोग पीएम मोदी को देखने के लिए आए थे. कई लोगों नेतो मोदी के भाषण को सुना लेकिन कुछ सभा स्थल पर देर से पहुंचे.जिसके कारण वो मोदी को नहीं देख पाए.ईटीवी भारत ने ऐसे लोगों से बात की और जाना उनके दिल का हाल.

दूर-दूर से आए लोग पीएम मोदी को देखने :पीएम मोदी की सभा के लिए दूर-दूर से लोग सभा स्थल पर इकट्ठा हुए थे.लेकिन कुछ लोगों के लिए पीएम मोदी को देखने का सपना पूरा नहीं हो पाया. एक युवक की माने तो वो काफी दूर से सफर करके सभा स्थल तक पहुंचा था.लेकिन जब वो पहुंचा तो पता चला कि पीएम मोदी सभा स्थल से निकल चुके हैं.ऐसे में उसे निराशा हुई और अब वो अगली बार पीएम मोदी के दौरे का इंतजार कर रहा है.

नगरनार स्टील प्लांट को लेकर जनता खुश :वहीं कुछ युवकों के मुताबिक नगरनार NMDC स्टील प्लांट के बारे में उन्हें पीएम मोदी के मुंह से ये बात सुनकर अच्छी लगी कि नगरनार बस्तर के लोगों का है इसलिए बस्तर के लोग ही इसमें काम करेंगे. युवाओं को उम्मीद है कि मोदी के इस भाषण के बाद नगरनार स्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को महत्व दिया जाएगा.पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि बस्तर के अंदर गरीब आदिवासियों का शोषण बिल्कुल नहीं होगा. इसके अलावा तेंदूपत्ता और धान का सही मूल्य मिलेगा.इसके बाद पीएम मोदी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करके लोगों को सहमति जताने के लिए कहा जिसके बाद हजारों लोगों ने अपनी सहमति जताई.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र से भी आई भीड़ :नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग से पहुंचे एक युवक ने बताया कि उनके गांव से पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए 500 से ज्यादा ग्रामीण आए थे. ग्रामीणों ने कहा कि मोदी जी ने कहा कि हम आदिवादी और बस्तरवासी NMDC प्लांट के मालिक है. साथ ही यह वादा किया है कि बस्तर के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. जिसको लेकर काफी खुशी है.

Modi Attacks Congress: बस्तर में मोदी का हमला, कहा-कांग्रेस अब जितनी आबादी, उतना हक का नया राग अलाप रही
Modi Targets Bhupesh Government: पीएम मोदी का कांग्रेस पर अटैक, कहा- विकास बैनर पोस्टर में ​दिखता है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में ?
PM Modi Dedicates To Nation NMDC Steel Plant: बस्तर में पीएम मोदी, नगरनार स्टील प्लांट देश को किया समर्पित, 50 हजार लोगों को नौकरी का दावा

युवतियों ने दिया पीएम मोदी को संदेश: पीएम मोदी के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बूढ़ों से लेकर महिलाएं और युवतियां भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने लिए बंद के बाद भी सभा स्थल पर आईं. लेकिन देरी के कारण वो पीएम मोदी को नहीं देख सकीं. युवतियों ने कहा कि हम पहले टीवी पर पीएम मोदी को देखा करते थे आज मौका था लेकिन हम लेट हो गए.इस दौरान युवतियों ने अपना संदेश पीएम मोदी को ईटीवी भारत के माध्यम से दिया. युवतियों ने कहा कि भले ही भारत देश आजाद हो चुका है.लेकिन महिलाओं के साथ रेप करने वालों के खिलाफ जब तक सख्त रुख नहीं अपनाया जाएगा,तब तक बेटियां आजाद नहीं हैं.सख्त कानून होने के बाद रेप जैसी घटनाएं रुकें,ऐसा होने पर ही दूसरी बार देश आजाद होगा.

पीएम मोदी के दौरे के बाद सियासत तेज :वहीं पीएम मोदी के दौरे के बाद प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी ने बस्तर बंद के बाद भी पीएम मोदी की सभा में जुटी भीड़ के बाद कांग्रेस को घेरा है.

''आज पूरा बस्तर मोदीमय हो गया है. जिसके बाद भूपेश बघेल जी का राजनीतिक बंद था वो बेअसर हो चुका है.आदिवासी भाइयों ने आज फिर बता दिया कि उन्हें भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार पर भरोसा नहीं है. मोदी है तो मुमकिन है.''-केदार गुप्ता, प्रवक्ता बीजेपी

कांग्रेस का पीएम मोदी के दौरे पर पलटवार :बीजेपी के दावे के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में यदि दस बीस हजार लोग इकट्ठा हुए जिसे बीजेपी पूरा बस्तर उमड़ने की बात बता रही.

''प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में तो लाखों लोगों को आना था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी केवल 10 से 20 हजार लोग इकट्ठा कर पाई. बस्तर में नगर नार स्टील प्लांट का लोकार्पण किया गया.उसे केंद्र सरकार क्यों बेच रही है इसका जवाब नहीं दिया गया.''-सुशील आनंद शुक्ला , चेयरमैन संचार विभाग

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाए झूठ बोलने के आरोप :कांग्रेस की माने तो प्रधानमंत्री ने बस्तर में गोलमोल और झूठी बातें की हैं.कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल किया है कि नगरनार संयंत्र को क्यों बेचा जा रहा है.बस्तर के लोगों ने वहां की जमीन सार्वजनिक संयंत्र बनाने के लिए दिया है न कि उसे अडानी को बेचने के लिए.

Last Updated : Oct 3, 2023, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details