बस्तर: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. गणेश चतुर्थी मनाने के लिए बस्तर में अलग-अलग जगहों पर पंडालों में अंतिम तैयारी चल रही हैं. इसके अलावा जगदलपुर के मार्केट में विघ्नहर्ता की मूर्ति खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गणेश समितियों के द्वारा शहर में अनूठी झांकियां भी तैयार की गई है.
गणपति की मूर्ति के दाम में हुआ इजाफा: श्रद्धालु आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि" गणेश चतुर्थी को लेकर जगदलपुर में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जगदलपुर के हर गली मोहल्ले में भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजित करने के लिए छोटे बड़े पंडाल तैयार किए गए हैं. हालांकि गणेश मूर्ति के दाम में इजाफा हुआ है."
"कल 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. लोगों में खुशियां हैं. हालांकि गणेश प्रतिमा की कीमत में महंगाई देखने को मिल रही है. 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की मूर्ति मिल रही है. जो बीते वर्ष के मुताबिक अधिक है. इसके बावजूद भी लोग अपने घरों से निकलकर मार्केट तक पहुंच रहे हैं और मूर्ति को प्रेम से घर लेकर जा रहे हैं." - विजय पचौरी, श्रद्धालु