जगदलपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बस्तर में मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे और एआईसीसी के संयोजक के राजू जगदलपुर पंहुचे. यहां आयोजित प्रेसवार्ता में इन नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही नंदराज पहाड़ को अडानी के पास गिरवी रखने का केन्द्र पर आरोप लगाया.
नंदराज पहाड़ अडानी के पास गिरवी:जगदलपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "केंद्र की भाजपा सरकार ने नंदराज पहाड़ को उद्योगपति अडानी के पास गिरवी रखा है. इसके साथ ही नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट को उद्योगपतियों को बेचने का काम बीजेपी कर रही है." राजेश लिलोठिया ने प्रेसवार्ता के दौरान बघेल सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनाया. साथ ही बघेल सरकार को आदिवासियों का हितैषी बताया.