जगदलपुर: बस्तर संभाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. बस्तर की कला, संस्कृति, वेशभूषा, रीति-रिवाज बस्तर को भारत में एक अलग पहचान देती है. बस्तर में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बस्तर के कलेक्टर विजय दयाराम ने हल्बी गीत गाया. जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों बादल अकादमी में रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ भी किया गया. आदिवासी दिवस के मौके पर भूपेश बघेल ने इस वीडियो एलबम का विमोचन किया. सीएम बघेल ने भी कलेक्टर और उनकी टीम की सराहना की.
Vijay Dayaram Sang Halbi Folk Song:बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने गाया हल्बी लोकगीत, जमकर हो रहा वायरल
Vijay Dayaram Sang Halbi Folk Song बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने हल्बी लोकगीत गाया है. इसका वीडियो एल्बम भी तैयार किया गया, जिसका सीएम बघेल ने विमोचन किया. ये वीडियो सोशल मीडिया में लॉन्चिंग के बाद जमकर वायरल हो रहा है.
कलेक्टर ने खुद गाया गीत:बस्तर के कलेक्टर विजय दयाराम कर्नाटक के हैं. हाल ही में बस्तर में उनकी पोस्टिंग हुई है. बस्तर की लोककला, संस्कृति को सहेजने के लिए यहां बादल अकादमी की स्थापना की गई थी.इस बादल अकादमी में अब रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी बनकर तैयार हो गया है. सबसे पहला आमी आव बस्तरिया हल्बी गीत रिकॉर्ड किया गया. इस गीत को बस्तर के कलेक्टर ने खुद गाया है.
5 मिनट 53 सकेंड में पूरे बस्तर की जानकारी: ये वीडियो एल्बम पूरा 5 मिनट 53 सेकेंड का है. इस वीडियो एल्बम में बस्तर की पूरी जानकारी है. यानी कि महज 5 मिनट 53 सेकेंड के इस गीत को सुनकर आप पूरे बस्तर को, वहां की कला और संस्कृति को जान सकते हो. वीडियो एलबम के जरिए बस्तर की कला, संस्कृति, वेशभूषा, जंगल-पहाड़, खूबसूरत नजारे, चित्रकोट और तीरथगढ़ वाटर फॉल सहित अन्य खूबसूरती को दर्शाया गया है. इसमें स्थानीय कलाकारों को लिया गया है. बस्तर के अलग-अलग लोकेशन में ये वीडियो शूट किया गया है. वीडियो लॉन्चिंग के बाद जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.