छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bastar Assembly Seats Final Voter List : बस्तर में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन,जानिए विधानसभाओं की स्थिति ? - Chhattisgarh Election 2023

Bastar Assembly Seats Final Voter List Published छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. प्रदेश के हर जिले में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया.जिले के कलेक्टर ने क्षेत्र के विधानसभावार सूची की जानकारी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई.इसी कड़ी में बस्तर जिले की तीन विधानसभाओं की अंतिम मतदाता सूची भी जारी हुई.Chhattisgarh Election 2023

Bastar Assembly Seats Final Voter List
बस्तर में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 9:00 PM IST

बस्तर में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

बस्तर : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन तीन अक्टूबर को किया गया. गुरुवार को बस्तर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली सूची प्रकाशित की. साथ ही साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की सीडी दी.

बस्तर में कितने मतदाता ? :बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिले के तीन विधानसभा सीटों में 5 लाख 51 हजार 20 मतदाता हैं.

''पुरुष मतदाताओं की संख्या 263434 है.महिला मतदाताओं की संख्या 287552 है. वहीं थर्ड जेंडर के 34 मतदाता शामिल हैं. इस चुनाव में बस्तर जिले में 699 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदाताओं में विकलांग मतदाताओं की संख्या 2893 है. युवा मतदाताओं की संख्या 24275 हैं. 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 3578 है. वहीं सेवा कार्मिकों की संख्या 240 है.'' विजय दयाराम,कलेक्टर बस्तर

छत्तीसगढ़ में अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, जानिए कितने बढ़े वोटर्स
नेक काम के लिए कलेक्टर ने कर्मचारियों के साथ चलाई बाइक
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रैली का आयोजन



बस्तर विधानसभा में मतदाताओं की सख्या :बस्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85 में कुल मतदाताओं की संख्या 167635 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 81184 है.महिला मतदाताओं की संख्या 86449 है. वहीं तृतीय लिंग की संख्या 2 है. इस विधानसभा में कुल 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जगदलपुर विधानसभा में मतदाताओं की सख्या :जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 86 में कुल मतदाताओं की संख्या 205953 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 98779 है.महिला मतदाताओं की संख्या 107144 है. वहीं तृतीय लिंग की संख्या 30 है. इस विधानसभा में कुल 247 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

चित्रकोट विधानसभा में मतदाताओं की सख्या :चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 में कुल मतदाताओं की संख्या 177432 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83471 है.महिला मतदाताओं की संख्या 93959 है. वहीं तृतीय लिंग की संख्या 2 है. इस विधानसभा में कुल 240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा बस्तर जिले में एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर है. जिसमें 82 मतदान केंद्र शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details