जगदलपुर:पिछले कई सालों से जगदलपुर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्य अटका हुआ है. शहर के लिए तैयार मास्टर प्लान में शहर के 44 सड़कों का चौड़ीकरण होना है, जिसमें से मात्र 2 सड़कों का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. वहीं दोनों ओर नालियों तक ही सड़कें बनाई गई, लेकिन सड़कें चौड़ी नहीं की गई. जिसके कारण ट्रैफिक जाम होने के साथ ही सड़कों पर हादसे होना आम बात हो गई है. जिसको लेकर नगर निगम गंभीर नहीं है.
जगदलपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर सड़क चौड़ीकरण के लिए मास्टर प्लान में शामिल किया गया था, लेकिन पिछले 10 वर्षों से मास्टर प्लान जगदलपुर शहर में लागू नहीं किया जा सका है. नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार का कहना है कि सड़कों को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी है. जिसके कारण इस बार ऐसी कोई मुहिम नहीं चलाई गई है, ऐसे में आने वाले 20 सालों के लिए बनाए जाने वाले नए मास्टर प्लान लागू करने में काफी तोड़फोड़ हो सकती है.
दरअसल मास्टर प्लान 2021 के तहत शहर के 44 सड़कों को चौड़ा करने की योजना थी, इसमें पहले जहां गीदम रोड, आकाशवाणी रोड, हॉस्पिटल रोड, कलेक्ट्रेट रोड, धरमपुरा रोड सहित अन्य सड़कों को शामिल किया गया था. इन सड़कों पर साल 2008 में अतिक्रमण हटाते हुए चौड़ीकरण किया गया, लेकिन सड़कों का विस्तार नहीं हुआ.
सड़कों की खस्ता हालत को लेकर आंदोलन करेगी भाजपा: संतोष बाफना
वहीं इस साल मास्टर प्लान की मियाद खत्म हो जाएगी और अगले मास्टर प्लान के लिए सबसे पहले सर्वे किया जाएगा. इसके बाद वर्तमान मास्टर प्लान में शामिल योजनाओं को नए सिरे से तैयार कर अगले मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा. इधर साल 2021 में नगर निगम के क्षेत्र के नए परिसीमन को लेकर अब तक कोई कार्य शुरू नहीं किया जा सका है.
हालांकि, नगर निगम आयुक्त का कहना है कि जल्द ही निगम के द्वारा परिसीमन कर सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा. सड़कों से अतिक्रमण धारियों को भी हटाया जाएगा. कोरोना काल को देखते हुए यह कार्य पिछले सालों से अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे दोबारा शुरू किया जाएगा और शहर के इन 44 सड़कों के चौड़ीकरण करने का काम किया जाएगा.