छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सॉलिड वेस्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए जगदलपुर नगर निगम सम्मानित

Jagdalpur Municipal Corporation जगदलपुर नगर निगम को सॉलिड वेस्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई द्वारा बुधवार 30 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू और आयुक्त दिनेश कुमार नाग को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. better management of solid waste

Jagdalpur got award for better management of solid waste
सॉलिड वेस्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए जगदलपुर को मिला पुरस्कार

By

Published : Nov 30, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:Jagdalpur Municipal Corporation नगर निगम जगदलपुर को भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई द्वारा ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए पूरे भारत देश में दूसरा स्थान मिला है. दिल्ली मे यह पुरस्कार प्रदान किया गया. बुधवार 30 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू और आयुक्त दिनेश कुमार नाग को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. better management of solid waste

भारतीय उद्योग परिसंघ ने इन क्षेत्रों में पुरस्कारों का किया वितरण

  • उत्पन्न कचरे के प्रबंधन डिजाइनिंग में पुरस्कार
  • न्यूनतम अपशिष्ट उत्पन्न करने और उत्पाद तैयार करने
  • म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट का प्रबंधन
  • प्लास्टिक पैकेजिंग और ई कचरे का प्रबंधन
  • निरंतरता के लिए स्टार्ट अप द्वारा अभिनव समाधान
  • अपशिष्ट प्रबंधन
  • शहरी स्थानीय निकायों द्वारा एमएसडब्ल्यू प्रबंधन

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: CRPF 80 बटालियन में नम आंखों से शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर भेजा गया केरल


जगदलपुर नगर निगम अपना रहा नवाचार:जगदलपुर को कचरा मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा प्लास्टिक लाओ थैला पाओ, आमचो सुघर गार्डन, मेरा वार्ड सुंदर वार्ड, दलपत सागर दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार, प्लास्टिक वेंडिंग की स्थापना, डोर टू डोर कचरा संग्रहण को डिजिटल करने का कार्य किया जा रहा हैं. ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए किए जा रहे इन्हीं नवाचारों के कारण जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details