जगदलपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 और '20 कदम स्वच्छता की ओर' कार्यक्रम के तहत शनिवार को जगदलपुर नगर निगम ने निगम क्षेत्र के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों समेत इस अभियान से जुड़े शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में नगर निगम की टीम ने शहर को पूरी तरह स्वच्छ रखने का प्रण लिया.
संसदीय सचिव और महापौर ने किया सम्मानित
कार्यक्रम में शामिल संसदीय सचिव और विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि शहर में स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सभी पार्षदों, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों और समाजसेवियों के सहयोग से सकारात्मक परिणाम मिल रहे है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच के अनुरूप कार्य होने है. महापौर सफिरा साहू ने सबसे पहले अपने उद्बोधन में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कोरोनाकाल के दौरान किये गए कामों की प्रशंसा की.
नक्सल क्षेत्र के लोगों को मिल रहा आयुष्मान आपके द्वार अभियान का लाभ