बस्तर:जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक जिले में 3 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 40 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख जिला प्रशासन परेशान नजर आ रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए जगदलपुर नगर निगम ने शहर के 3 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया है.
वार्ड में जनसंख्या को देखते हुए और शहर के सबसे बड़े वार्डों शमिल होने की वजह से शिव मंदिर वार्ड, इंदिरा वार्ड संजय मार्केट और शांति नगर वार्ड को 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. 7 दिनों तक पूरी तरह से इन तीनों वार्डों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इन इलाकों में सिर्फ मेडिकल सुविधा के लिए ही लोगों को बाहर जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों वार्ड में कोरोना टेस्ट कर रही है.
पढ़ेंःकिसानों के मुद्दों पर बीजेपी का प्रदर्शन: 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग
7 दिनों तक सिर्फ स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े काम
बस्तर जिला संक्रमण के शुरुआती दिनों में कोरोना से अछूता था, लेकिन अब लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जो सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना की चेन को तोड़ने जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बावजूद कोरोना पर लगाम लगाना मुश्किल दिख रहा है, जिसे देखते हुए अब निगम और जिला प्रशासन ने शहर के 3 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया है. इन तीनों वार्डों में लगभग 800 से अधिक परिवार कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आ रहे हैं. साथ ही 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े काम ही हो रहे हैं.