छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: शहर के 3 वार्डों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन - Containment Zone of Jagdalpur

जगदलपुर नगर निगम ने शहर के 3 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया है. इन वार्डों में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए कंटेनमेंट जोन बनाया गया और एक-एक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है.

Corona test in Jagdalpur
जगदलपुर में कोरोना जांच

By

Published : Oct 8, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक जिले में 3 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 40 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख जिला प्रशासन परेशान नजर आ रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए जगदलपुर नगर निगम ने शहर के 3 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया है.

जगदलपुर के 3 वार्ड कंटेनमेंट जोन में

वार्ड में जनसंख्या को देखते हुए और शहर के सबसे बड़े वार्डों शमिल होने की वजह से शिव मंदिर वार्ड, इंदिरा वार्ड संजय मार्केट और शांति नगर वार्ड को 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. 7 दिनों तक पूरी तरह से इन तीनों वार्डों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इन इलाकों में सिर्फ मेडिकल सुविधा के लिए ही लोगों को बाहर जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों वार्ड में कोरोना टेस्ट कर रही है.

पढ़ेंःकिसानों के मुद्दों पर बीजेपी का प्रदर्शन: 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग

7 दिनों तक सिर्फ स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े काम

3 वार्डों को बनाया कंटेनमेंट जोन

बस्तर जिला संक्रमण के शुरुआती दिनों में कोरोना से अछूता था, लेकिन अब लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जो सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना की चेन को तोड़ने जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बावजूद कोरोना पर लगाम लगाना मुश्किल दिख रहा है, जिसे देखते हुए अब निगम और जिला प्रशासन ने शहर के 3 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया है. इन तीनों वार्डों में लगभग 800 से अधिक परिवार कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आ रहे हैं. साथ ही 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े काम ही हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःजगदलपुर: विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस की गाड़ी में पथराव, नशे में धुत आरोपी गिरफ्तार

एक-एक व्यक्ति का हो रहा है टेस्ट

निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि कोरोना की चेन को तोड़ने शहर के हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाकर सभी परिवार के एक-एक व्यक्ति का टेस्ट कराया जा रहा है. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने आगे बताया कि यह वह क्षेत्र है, जहां अभी तक कोरोना के सबसे अधिक मामले मिले हैं और इन क्षेत्रों में व्यापारी संस्थान भी ज्यादा है. ऐसे में आने वाले समय में त्योहारों में होने वाली भीड़ को देखते हुए पहले ही इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाकर सभी लोगों का टेस्ट कराया जा रहा है, जिससे संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो सकेगी और कोरोना के फैलाव को रोकने में आसानी होगी.

अन्य वार्डों में भी होगा लॉकडाउन

इसके अलावा आयुक्त ने बताया कि अब तक तीनों वार्डों में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो चुकी है. इनमें से अधिकतर लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही कोरोना के ज्यादा सिम्टम्स वाले मरीजों को हॉस्पिटल रेफर किया गया है. आयुक्त पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य वार्डों में इसी तरह 7 दिनों का लॉकडाउन कर कोरोना जांच की जाएगी और कोरोना को फैलने से रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details