छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किर्गिस्तान में फंसे बस्तर के 12 छात्र, विधायक ने वापसी के लिए सीएम को लिखा पत्र

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किर्गिस्तान में बस्तर के 12 छात्र फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस घर लाने के लिए जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है.

mla rekhchand jain
विधायक रेखचंद जैन

By

Published : Jun 17, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण कई लोग देश-विदेश में फंसे हुए हैं. बस्तर के 12 छात्र किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं जिन्हें वापस लाने के लिए विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में छात्रों के सकुशल घर वापसी का अनुरोध किया है. बता दें, ये सभी छात्र किर्गिस्तान के बिस्केक शहर में अध्यनरत हैं. जिन्हें वापस लाने के लिए परिजनों ने विधायक से मदद की गुहार लगाई थी.

किर्गिस्तान में फंसे बस्तर के छात्रों की वापसी के लिए विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ से लगभग 500 छात्र-छात्राएं किर्गिस्तान के बिस्केक शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वे अभी भी ये सभी छात्र -छात्राएं फंसे हुए हैं. इन छात्रों में 12 छात्र बस्तर जिले के हैं. परिजनों के विधायक के पास गुहार लगाने के बाद विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छात्रों को वापस लाने के लिए निवेदन किया है.

पत्र

राज्यपाल ने भी लिखा खत

छात्रों की भारत वापसी के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भी विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है. राज्‍यपाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्टूडेंट्स को भारत लाने के लिए 1 मार्च को विदेश मंत्री को पत्र लिखा था. खत में उन्होंने किर्गिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने की व्यवस्था करने की मांग केंद्र सरकार से की थी. फिलहाल इस मामले में बस्तर के 12 छात्र होने की वजह से विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री से फोन पर भी चर्चा कर छात्रों को वापस लाने निवेदन करने की बात कही है.

पढ़ें- भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का बेटा गणेश कुंजाम, कांकेर में परिवार का बुरा हाल

लॉकडाउन के कारण कई लोग देश-विदेश में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन में रियायत मिलने के बावजूद कई लोगों की घर वापसी नहीं हो पा रही है. भारत के कई छात्र विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, जो कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण अभी भी वहां से वापस नहीं आ पा रहे हैं. बता दें, केंद्र सरकार वंदे भारत मिशन के तहत लोगों को वतन वापस लाने का काम कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details