छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमपुरा कोविड केयर सेंटर पहुंचे विधायक रेखचंद जैन, खाना खाकर जांची गुणवत्ता, पतली दाल पर जताई नाराजगी - Rekhachand Jain inspected Dharampura Covid Care Center

जगदलपुर शहर के धरमपुरा कोविड केयर सेंटर (Dharampura Covid Care Center) में कोरोना संक्रमित मरीजों को लगातार गुणवत्ता विहीन खाना देने की शिकायत मिल रही थी. सोमवार शाम जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन (Jagdalpur MLA Rekhachand Jain) ने कोविड सेंटर का अचौक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने कोरोना संक्रमित मरीजों से बात की. वहीं खुद खाना खाकर गुणवत्ता जांची. उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली पतली दाल को लेकर नाराजगी जताई. विधायक ने मेस प्रभारी को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Rekhachand Jain inspected Dharampura Covid Care Cente
विधायक रेखचंद जैन ने धरमपुरा कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : May 25, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:शहर के धरमपुरा कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को लगातार गुणवत्ता विहीन खाना देने की शिकायत पर जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन सोमवार को कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. विधायक ने कोरोना संक्रमित मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और खाने की गुणवत्ता को लेकर उनसे बातचीत की. इसके बाद उन्होंने कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले खाने को भी चखा. खाने में पतली दाल को लेकर विधायक ने नाराजगी जताई. विधायक ने व्यवस्था में सुधारने के निर्देश मेस प्रभारी को दिए.

धरमपुरा कोविड केयर सेंटर पहुंचे विधायक रेखचंद जैन

'कोरोना से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार ने ईजाद किया Toolkit, जांच में सच्चाई पता चलेगी'

सोशल मीडिया पर खराब खाना मिलने की आ रही थी शिकायत

विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से धरमपुरा कोविड सेंटर में खराब खाना देने की शिकायत मिल रही थी. जिले के कोविड सेंटरों में गुणवत्ता पूर्ण खाना देने के लिए वे लगातार कलेक्टर से बात कर रहे हैं. सोमवार को वे खुद कोविड सेंटर के निरीक्षण पर आये थे. जहां उन्होंने खाने की गुणवत्ता जांची. विधायक ने बताया कि खाना अच्छा है, लेकिन दाल थोड़ी पतली है. इस संबंध में वे दाल गाढ़ा बनाने का निर्देश दिए हैं. लोगों को पर्याप्त मात्रा में खाना मिल रहा है.

टूलकिट पर घमासान: भूपेश बघेल और रमन सिंह में तीखे सवाल-जवाब

मरीज भरपेट खाना नहीं मिलने की कर रहे थे शिकायत

कोविड केयर सेंटर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज खाने को लेकर आपत्ति जता रहे थे. भरपेट खान नहीं दिए जाने के साथ ही उन्हें गुणवत्ता विहीन भोजन परोसा जा रहा था. कोरोना संक्रमित मरीजों की बार-बार शिकायत के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा था. मरीजों ने खाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. साथ ही बस्तर कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद विधायक रेखचंद जैन ने लगातार मिल रही शिकायत को लेकर सेंटर का औचक निरीक्षण किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details