Jagdalpur : ज्वेलरी शॉप के लुटेरे यूपी से गिरफ्तार, 5 लाख के चेन लेकर हुए थे फरार - देवेंद्र ज्वेलर्स
जगदलपुर शहर में बीते दिनों एक ज्वेलरी दुकान में हुए लाखों रुपयों के उठाईगिरी के मामले में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने देवेंद्र ज्वेलर्स में उठाईगिरी करने दो आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास लूटे गए सोने के आभूषण भी बरामद कर लिया है.
ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
By
Published : May 12, 2023, 7:51 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
जगदलपुर: 5 मई को शाम करीबन 7 - 8 बजे दो अज्ञात युवकों ने देवेंद्र ज्वेलर्स में दो युवक पहुंचे.इसके बाद एक युवक ने सोने की अंगूठी और दूसरे ने सोने के चेन देखने के लिए मांगा.पहला युवक बिना कुछ लिए चला गया. वहीं दूसरे युवक ने मौका पाते ही 12 सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई गई है.
घटना की जानकारी पुलिस को दी :देवेंद्र ज्वेलर्स के संचालक ने इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर बारीकी से जांच शुरू की. पुलिस ने शहर में लगे सिटी सर्विलेंस और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों के इस्तेमाल किये गए बाइक को आमागुड़ा चौक से बरामद किया. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपियों की बाइक बालाजी वार्ड से चोरी की गई थी. जिसकी शिकायत बाइक मालिक ने कोतवाली थाने में दर्ज करा रखी थी.
पांच लाख के सोने के चेन लेकर हुए थे फरार
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी : इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों की पतासाजी में फिर से जुट गई. 200 सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों से मिल रही सूचना के आधार पर पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो आरोपियों रामनारायण उर्फ रज्जू निषाद और सूरज मिश्र उर्फ ईश दत्त को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी यूपी के रहने वाले है. कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह दोनों बीते कुछ दिनों से शहर के एक किराए के मकान में रह रहे थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने शहर के अलग अलग दुकानों में लूटपाट करने के लिए रेकी भी किया था. इसके बाद दोनों लूटेरों ने देवेंद्र ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया.
कैसे भागे थे युवक :इस दौरान युवक का एक साथी दुकान के बाहर एक बाइक में पहले से भागने के तैयारी में खड़ा हुआ था. दोनों आरोपी देवेंद्र ज्वेलर्स से लूटपाट करने के बाद फरार हो गए. फरार होने के दौरान बाइक सवार दोनों आरोपी आमागुड़ा चौक में एक स्कूटी सवार युवती से टकरा गए. टक्कर होने के बाद दोनों आरोपी युवक बाइक वहीं छोड़कर झाड़ियों में छुप गए. इसके बाद दोनों आरोपी एक यात्री बस में सवार होकर रायपुर पहुंच गए. रायपुर पहुंचने के बाद दोनों आरोपी युवक ट्रेन की मदद से यूपी भाग गए.