जगदलपुर:राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता रैंकिंग 2020 का परिणाम सामने आ गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के 4 जिले को टॉप 25 में शामिल किया गया है. केंद्र सरकार के स्वच्छता रैंकिंग में एक ओर जहां छत्तीसगढ़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं बस्तर जिले का प्रदर्शन पहले के मुकाबले खराब रहा. संभाग मुख्यालय जगदलपुर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में 33वें नंबर पर है.
स्वच्छता रैंकिंग में पिछली बार 32वें पायदान पर रहा जगदलपुर नगर निगम इस बार 33वें पायदान में पहुंच गया है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम जब जगदलपुर पहुंची थी तो उसे मौके पर कचरे की ढेर की व्यवस्था के लिए ठीक सुविधा नजर नहीं आई और यह नजारा शहर के कई इलाकों में दिखाई देता है. यहीं वजह है कि जगदलपुर निगम की स्वच्छता में रैंकिंग गिर रही है.
अगले साल तक शहर की व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा
दरअसल, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम अत्याधुनिक मशीनों के जरिए शहरों का सर्वेक्षण तैयार करती है. इसमें स्वच्छ शौचालय, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा प्रबंधन अन्य यूटिलिटी चार्जेस महत्वपूर्ण है. टीम पूरे शहर में वीडियोग्राफी जीपीएस के जरिए जानकारी इक्क्ठा करती है इसी के आधार पर यह रैंकिंग तय होती है. जिम्मेदारों ने अगले साल तक शहर की व्यवस्था दुरुस्त कर लेने का दावा किया है.
पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: रायगढ़ ने बनाया टॉप 25 में जगह, जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी
छत्तीसगढ़ के 10 शहरों को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार
एक से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों की इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर को देश में पहला स्थान मिला है. छत्तीसगढ़ के 10 अन्य शहरों में भिलाई का रैंक 34, 50 हजार से 01 लाख की जनसंख्या में भिलाई-चरोदा रैंक-02, चिरमिरी रैंक-03, बीरगांव रैंक-04, 25 से 50 हजार की जनसंख्या में कवर्धा का रैंक-02, चांपा रैंक-05, अकलतरा रैंक-74, 25 हजार से कम जनसंख्या श्रेणी में नरहरपुर रैंक-02 सारागांव रैंक-03 और पिपरिया रैंक-04 को भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. रायगढ़ शहर को भी इस स्वच्छता रैंकिंग में 21वां स्थान मिला है.