जगदलपुर:10 सितंबर को बहादुरगुड़ा निवासी आसमन ठाकुर ने उनके बेटे रूपेश ठाकुर की गुमशुदगी की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस लापता युवक की पतासाजी में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लापता रूपेश की बाइक को उसके दोस्त ऋषित सिंह को चलाते हुए देखा गया है. इसके बाद पुलिस ने ऋषित पर शक करते हुए उसे पकड़ लिया.
शराब पीने के बाद दोस्त ने की दोस्त की हत्या: पुलिस ने ऋषित से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में ऋषित ने पूरे मामले का खुलासा किया. ऋषित ने बताया कि 8 सितंबर की रात वह और रूपेश निर्मल स्कूल के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच रुपयों को लेकर दोनों का विवाद शुरू हो गया. विवाद के बीच ही ऋषित ने रूपेश के टीशर्ट से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद ऋषित ने पास में ही रखे टूटी शराब की बोतल से रूपेश का गला रेत दिया. जिसकी वजह से रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई. अपने दोस्त को मौत के घाट उतारने के बाद ऋषित ने पकड़े जाने के डर से लाश, टी शर्ट और शराब की बोतल को झाड़ियों में छुपा दिया. उसकी बाइक और मोबाइल फोन अपने पास रख लिया.