जगदलपुर: बस्तर में कोरोना से निपटने और बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर को दूसरा स्थान मिला है. राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 8 नवंबर से 14 नवंबर के बीच संस्थावार सर्वे किया गया. इस सर्वे में डिमरापाल में स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल को 94.64 प्रतिशत सकारात्मक फीडबैक मिला है. रैंकिंग में मेडिकल कॉलेज के दूसरे नंबर पर आने पर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने पूरे कोविड केयर अस्पताल के स्टाफ को शुभकामनाएं दी है.
स्वर्गीय बलिराम स्मृति मेडिकल कॉलेज में बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पर्याप्त दवाई और बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने की वजह से तेजी से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में इजाफा हुआ है.
पढ़ें : EXCLUSIVE: कोरबा में पैक हाउस योजना से भर रही अफसरों की तिजोरी, कर रहे करोड़ों का गोलमाल !