छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बघेल सरकार ने कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं का लिया फीडबैक, बस्तर को मिला दूसरा स्थान

राज्य सरकार ने कोविड मरीजों से कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया था. इस फीडबैक में बस्तर जिले को दूसरा स्थान मिला है.

JAGDALPUR covid care center stood second position feedback facilities
जगदलपुर कोविड केयर सेंटर

By

Published : Oct 16, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:भूपेश सरकार ने जिलेवार कोविड मरीजों से कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया था. इस संबंध में बस्तर जिले को दूसरा स्थान मिला है. कोविड मरीजों से कोविड सेंटरों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाइयों की उपलब्धता, भोजन की सुविधा, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को मुख्य आधार मानकर फीडबैक लिया गया था, इस फीडबैक में बस्तर जिले के कोविड केयर सेंटर को 88 प्रतिशत पॉजिटिव फीडबैक मिला है.

बस्तर जिले में कई कोविड सेंटर हैं सांचालित

  • धरमपुरा में 250 बिस्तर वाला आइसोलेशन सेंटर
  • बकावंड में 450 आइसोलेशन सेंटर
  • डिमरापाल में 200 बिस्तर वाला कोविड अस्पताल मेडिकल कॉलेज

शासन से जारी सूची में बस्तर के मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल को 88 प्रतिशत पॉजिटिव फीडबैक मिला है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रायपुर में 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक कोविड मरीजों से फीडबैक लिया था. इसमें कोविड सेंटर्स में मरीजों को सभी सुविधाएं और भोजन मिलने के बाद पाया गया कि बस्तर जिले में 88 प्रतिशत तक पॉजिटिव फीडबैक मिला है.

पढ़ें- बेमेतरा में गोधन योजना का बुरा हाल, गोबर खरीदी में T&C

इधर बस्तर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन अधिकतर मरीजों को होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों को कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details