बस्तर : कचरा मुक्त शहर के लिए चलाए जा रहे अभियान और नवाचार के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं.जगदलपुर शहर को कचरा मुक्त करने के लिए नगर निगम ने प्लास्टिक लाओ थैला पाओ, आमचो सुघर गार्डन, मेरा वार्ड सुंदर वार्ड, और दलपत सागर दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार, प्लास्टिक वेंडिंग की स्थापना डोर टू डोर कचरा संग्रहण को डिजिटल करने का कार्य किया जा रहा है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे इन्हीं नवाचारों के कारण जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला है. बताया जा रहा है कि दलपत सागर की सफाई को लेकर हुए प्रचार-प्रसार ने भी निगम के रैंकिंग को बढ़ाने में कारगर भूमिका निभाई है. (Jagdalpur Corporation wins award)
महिला स्व सहायता समूह ने निभाई अहम भूमिका :नगर निगम कमिश्नर दिनेश नाग ने बताया कि '' निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए लगातार बेहतर कार्य किए जा रहे हैं बीते साल स्वच्छता के रैंकिंग में जगदलपुर शहर काफी पिछड़ गया था, ऐसे में इस साल जिला प्रशासन के द्वारा कचरा मुक्त शहर और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नवाचार किया जा रहा है. इसके लिए पूरी तरह से निगम के कर्मचारी जुटे हुए हैं. साथ ही सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए मैनुअल तरीके से जगदलपुर शहर की महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं बेहतर कार्य कर रहे हैं, शहर से निकलने वाले सभी प्लास्टिक और वेस्टेज को सही तरीके से प्रबंधित किए जाने के कारण और जगदलपुर के ऐतिहासिक सरोवरों के सफाई, डोर टू डोर कचरा संग्रहण डिजिटल तरीके से किये जाने की वजह से भारतीय उद्योग परिसंघ ने जगदलपुर नगर निगम को देश में दूसरा स्थान दिया है. जिससे पूरे जगदलपुर वासियों में काफी खुशी है.आने वाले समय में पूरे देश में पहले नंबर पर जगदलपुर शहर का नाम हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी.'' (Solid Waste Management system)