जगदलपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ शनिवार को जगदलपुर नगर निगम के बीजेपी पार्षदों और इलाके के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में किया गया. इस दौरान सभी पार्षद अपने घरों के सामने कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में तख्ती लेकर बैठे.
1 घंटे तक चले इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान BJP ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा. कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन घरों के सामने किया. बता दें कि BJP ने कांग्रेस पर सत्ता में आने के बाद वादे भुला देने के आरोप लगाए हैं. प्रदर्शन के दौरान तख्तियों में प्रदेश सरकार के अधूरे वादे लिखे गए थे. जिन्हें जल्द पूरे किए जाने की मांग की जा रही है.
इन वादों पर घिर रही सरकार
प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे. जो अब तक अधूरे हैं. निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने बताया कि, चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं ने हाथ मे गंगाजल लिए जनता से अपने घोषणा पत्र में लोक लुभावने वादे किए थे. जो अब तक अधूरे हैं. जनता को अब भी इनके पूरे किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में BJP भूपेश बघेल सरकार पर दबाव बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है. जगदलपुर BJP की ओर से चेतावनी दी गई है कि, अगर सरकार जल्द ही अपने चुनावी वादे पूरा नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किए जाएंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जन-जन तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. BJP नेता की माने, तो सांकेतिक धरना प्रदर्शन में जगदलपुर नगरीय निकाय के 400 से भी अधिक जगहों पर प्रदर्शन किया गया.