जगदलपुर :उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस घटना से नाराज कांग्रेसी जगह-जगह धरना प्रर्दशन कर रहे हैं.
जगदलपुर कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेसियों ने जलाया योगी आदित्यनाथ का पुतला - जगदलपुर
जगदलपुर में कांग्रेसियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया. साथ ही सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस का प्रदर्शन
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची थी. इस दौरान मिर्जापुर में प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देकर उन्हें रोक दिया और हिरासत में लिया था. इससे नाराज कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन के सामने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेसियों ने कहा कि प्रियंका को पीड़ितों से नहीं मिलने दिया जाना और उन्हें हिरासत में लेना यूपी सरकार के तानाशाह रवैए को दर्शाता है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST